CG Weather News : छत्तीसगढ़ में बदला मौसम का मिजाज, कई जिलों में बारिश के आसार, बस्तर संभाग के लिए येलो अलर्ट जारी

CG Weather News : रायपुर। प्रदेश में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। राजधानी रायपुर के कुछ क्षेत्रों समेत कई जिलों में सुबह से ही बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग ने आगामी पांच दिनों तक प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में अंधड़, गरज-चमक और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है।

ये भी पढ़ें – Raigarh Local Crime news : साधु वेशधारी तस्करों की खुली पोल, चार किलो गांजा के साथ 2 गिरफ्तार

आज रायपुर, दुर्ग, कोरबा, महासमुंद, बेमेतरा, जांजगीर, बलौदाबाजार, सरगुजा, जशपुर, सूरजपुर, कोंडागांव और बीजापुर में हल्की बारिश होने के संकेत दिए गए हैं। गुरुवार को पेंड्रा, बलरामपुर और सरगुजा में बारिश के साथ ओलावृष्टि दर्ज की गई।

ये भी पढ़ें –Top Indian hill stations : गर्मी में घूमने की 5 बेहतरीन जगहें: मनाली से लद्दाख तक, इन हिल स्टेशनों पर मिलेगा सुकून और मस्ती का परफेक्ट कॉम्बिनेशन

मौसम विभाग के अनुसार, वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) और ट्रफ लाइन सक्रिय हैं, जिससे प्रदेश में मौसम में बदलाव देखा जा रहा है। बादल छाए रहने से लोगों को तेज गर्मी से राहत मिली है। हालांकि गुरुवार को राजनांदगांव में तापमान 42 डिग्री तक पहुंच गया था, जो प्रदेश का सबसे गर्म स्थान रहा।

इस बीच, बस्तर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, नारायणपुर और सुकमा जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश और तेज हवा चलने की आशंका है। मौसम विभाग ने देर शाम तक राजधानी रायपुर में भी मौसम के बदलने की संभावना जताई है।

CRIME Video – भाभी का अवैध संबंध, देवर ने प्रेमी को उतारा मौत के घाट, देखें चौंकाने वाले खुलासे का विडियो

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *