छत्तीसगढ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज महिला चेम्बर द्वारा “हमारे सपने” थीम पर भव्य पदभार ग्रहण समारोह संपन्न


रायपुर। आज दिनांक 2 अगस्त दिन शनिवार 2025 को चेम्बर कार्यालय-चै.देवीलाल व्यापार उद्योग भवन, बाम्बे मार्केट, रायपुर में छत्तीसगढ़ चेम्बर आॅफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के बैनर तले वर्कप्लेस विजडम और शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई तत्पश्चात एडवाइजर श्री अजय पाल सिंह ने व्यापारियों के व्यापार जगत से जुड़े हुए सवालों के जवाब दिए कार्यक्रम में 40 कंपनियों के एच.आर. ने हिस्सा लिया और व्यापार की कानूनी प्रक्रियाओं के बारे में भी जाना और अपनी जिज्ञासा को शांत किया, साथ ही मीडिया वालों की सवालों के भी जवाब दिये ।
महिला चेम्बर अध्यक्ष डॉक्टर इला गुप्ता का प्रबोधन शुरू हुआ उन्होंने हॉल में बैठे तमाम लोगों को मानसिक तनाव कैसे कम किया जाए इसके बारे में जानकारी दी । एंजायटी क्या होता है जब कभी हाथ पैरों मे थरथराहट होने लगे, घबराहट होने लगे, पसीना आने लगे तो समझिए एंजाइटी की प्रॉब्लम बढ़ गई है डॉ गुप्ता ने कहा कि कभी इस तरह की प्रॉब्लम आती है गर्दन में दर्द हो, मांसपेशियां अकड़ने लगे, चक्कर आ रहे हों तो खुद से उपचार न करें तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करें । उन्होंने बहुत सारे पहलुओं पर प्रकाश डाला कि इंसान अपनी एंजायटी को अपनी घबराहट को कैसे दूर कर सकता है।


डाॅ. गुप्ता ने घोषणा करते हुए कहा कि महिला चेम्बर महीने में 2 बार बाजार लगाने जा रही है, जिसमें आपके सामानों का प्रचार-प्रसार महिला चेम्बर के माध्यम से होगा। साथ ही चेम्बर की सदस्यता बढ़ाने वाली महिलाओं को पुरस्कृत किया जायेगा।
तत्पश्चात महिला विंग के सदस्यों का पदभार ग्रहण समारोह का आरंभ हुआ। छत्तीसगढ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज महिला विंग द्वारा 2 अगस्त, शनिवार को “हमारे सपने” थीम के तहत पदभार ग्रहण समारोह का भव्य आयोजन हुआ जिनको पद प्रभार मिला उनके नाम क्रमशः हैं:- संरक्षक- मीनाक्षी टुटेजा, फुलवासन बाई यादव, अध्यक्ष- डॉ. इला गुप्ता, महामंत्री- मनीषा तारवानी, कोषाध्यक्ष- नम्रता श्रीकांत अग्रवाल,कार्यकारी अध्यक्ष-मंजूषा पटले, मधुबाला सिंह, विकासीय सलाहकार-ऋतु जैन, मंजूषा परियल, प्रबंधक- स्वाति सोनी, मनीषा सिंह, संपादक मीडिया प्रभारी-सुनीता पाठक, यूथ प्रभारी- सुनिधि पांडे, सामाजिक सलाहकार-सुमन मुथा, रायपुर प्रभारी-स्वप्निल मिश्रा,वित्तीय सलाहकार-सोमा घोष, हेमल बेन शाह, राजनीतिक सलाहकार- प्रीति उपाध्याय, गायत्री केसरवानी,सांस्कृतिक प्रभारी-सविता गुप्ता, ऐश्वर्य तिवारी, प्रीति मिश्रा, उपाध्यक्ष-देवयानी पांडे, पल्लवी चिमनानी, सुनीला अग्रवाल, कांता धीमान, ऋचा ठाकुर,रश्मि वाधवा,डिंपल खट्टर,हर्षिला शर्मा,विनीता शुक्ला,सपना द्विवेदी, मंत्री-नीतू नंदवानी रावत, रीना जोतवानी, रचना जैन, नेहा खेमका,शीलम झुनझुनवाला, मंजू जैन।
मुख्य अतिथि की भूमिका में संजय श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन में कहा कि चेम्बर के माध्यम से महिला चेम्बर ने अपना बीड़ा उठाया है, भविष्य में इसका बहुत अच्छा परिणाम मिलेगा। महिला चेम्बर टीम को मेरी शुभकामनाएं हैं, आप सभी निष्ठा से काम करें।
छत्तीसगढ़ राज्य के तीन मेधावी स्काउट गाइड सदस्य रायपुर से मनतृप्त कौर(रेंजर), देवाशीष माखीजा (रोवर) एवं दुर्ग से कुसुम सिन्हा (गाइड) ने हाल ही में राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू से राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त कर प्रदेश का गौरव बढ़ाया है। उन्हें महिला चेम्बर द्वारा सम्मनित किया गया।
मंच संचालन माही बुलानी द्वारा किया गया। आभार प्रदर्शन महिला चेम्बर महामंत्री मनीषा तारवानी ने किया।
इस अवसर पर श्रीमती फुलवासन बाई यादव , डॉ इला गुप्ता,मनीषा तरवानी, नम्रता अग्रवाल, मीनाक्षी टुटेजा, आभा मिश्रा, रजनी बघेल, चेम्बर संरक्षक श्रीचन्द सुन्दरानी, सलाहकार- अरविंद जैन, लखमशी पटेल, किशोर आहूजा, अशोक मलानी, अमर गिदवानी, गुरजीत सिंह संधु, चेयरमेन- गोपालकृष्ण अग्रवाल, वाइस चेयरमेन-चेतन तारवानी, कार्यकारी अध्यक्ष-राधाकिशन सुन्दरानी, राजेश वासवानी,जसप्रीत सिंह सलूजा, कोषाध्यक्ष-निकेश बरड़िया, उपाध्यक्ष एवं कार्यालय प्रभारी दिलीप इसरानी, उपाध्यक्ष-लोकेश चंद्रकांत जैन, नरेन्द्र हरचंदानी, लखविंदर सिंह, श्रीमती सोनिया साहू, सुदेश मध्यान, राजेश गुरनानी, जितेन्द्र शादीजा, मंत्री-भरत पमनानी, आकाश धावना, आलोक शर्मा, लोकेश साहू, विनोद पाहवा, सांस्कृतिक प्रभारी-अनिल जोतसिंघानी, ट्रांसपोर्ट चेम्बर अध्यक्ष-हरचरण सिंह साहनी सहित महिला चेम्बर के अनेक पदाधिकारी एवं सदस्यगण प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।