छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

रायपुर। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का प्रतिनिधि मंडल दिनांक 01 अगस्त 2025 को जिलाधीश डाॅ. गौरव कुमार सिंह (आई.ए.एस.) एवं पुलिस अधीक्षक डाॅ. लाल उमेद सिंह (आई.पी.एस.) से मिलकर ज्ञापन सौंपकर जानकारी दी कि कुछ फर्जी मीडिया वाले खाद्य उत्पादकों को ब्लैकमेल कर अवैध वसूली करने की नीयत से 5-6 लोगों की टीम खाद्य कारखानों में जाकर फोटो व विडियो बनाकर अपनी मीडिया में विज्ञापन देने हेतु दबाव बनाकर अवैध वसूली कर रहे हैं। ऐसे लोगों से चेम्बर अपील करता है कि भविष्य में इस प्रकार की समस्या की पुनरावृत्ति किसी भी व्यापारी के साथ न हो इसलिये आप सभी से सहयोग अपेक्षित है।

 

ये भी पढ़ें –महिला सशक्तिकरण के नए विजन के साथ, छत्तीसगढ़ चेंबर महिला विंग की नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह कल, ‘हमारे सपने’ कार्यक्रम से होगी नई शुरुआत

 

चेम्बर प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधीश एवं पुलिस अधीक्षक से निवेदन किया कि इन अवैधानिक कार्याें में जुड़े सभी व्यक्तियों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर कठोर एवं दंडात्मक कार्यवाही करें, जिससे यहां के व्यापारी बिना किसी भय के अपना व्यापार सुचारू रूप से संचालित कर सकेें।

प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधीश एवं पुलिस अधीक्षक से मांग की कि आगामी त्यौहारों में व्यापारियों एवं आम जनता के लिये सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने हेतु पुलिस प्रशासन के जवानों की संख्या बढ़ाई जावे।

इस अवसर पर प्रतिनिधि मंडल में चेम्बर कार्यकारी अध्यक्ष राधाकिशन सुन्दरानी, उपाध्यक्ष-नीलेश मूंधड़ा, टी.श्रीनिवास रेड्डी, जीतेन्द्र शादीजा,मंत्री-आकाश धावना एवं बेकरी एसोसियेशन से विजय गुरूबक्शानी, विशाल मदान, भरत प्रधानानी, तरूण प्रधानानी, अनिल वाधवानी, विकास जादवानी प्रमुुख रूप से शामिल रहे।

vicky Silas

विक्की साइलस – संपादक, छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम विक्की साइलस पिछले 12 वर्षों से मीडिया क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने करीब 10 साल तक छत्तीसगढ़ के एक प्रमुख सांध्य दैनिक अखबार में पत्रकार के रूप में कार्य किया है। वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम के संपादक हैं। वे सरल, तथ्य आधारित और जिम्मेदार पत्रकारिता में विश्वास रखते हैं। उनकी नेतृत्व में “छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम” आम लोगों की आवाज़ को प्राथमिकता देने वाला भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है।

Related Articles