Chhattisgarh Naxal Encounter News : सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में 16 नक्सली ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद

Chhattisgarh Naxal Encounter News : सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में शनिवार सुबह सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़ हुई, जिसमें अब तक 16 नक्सली मारे गए हैं। इस मुठभेड़ में दो जवान भी घायल हुए हैं। घटनास्थल से 10 से अधिक एके-47, इंसास राइफल और एसएलआर जैसे ऑटोमेटिक हथियार बरामद हुए हैं।

 

ये भी पढ़ें –7th Pay Commission DA Update : महंगाई भत्ते में 2% की वृद्धि, कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को मिली बड़ी राहत

बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने जानकारी देते हुए बताया कि मुठभेड़ स्थल से 16 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं, जिनमें डीवीसीएम जगदीश भी शामिल है। वहीं, सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि यह मुठभेड़ सुकमा-दंतेवाड़ा सीमा केरलापाल इलाके में हुई, जहां जवानों ने नक्सलियों को चारों ओर से घेर लिया था।

 

ये भी पढ़ें – मारपीट से हुई मौत के मामले में आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में पेश कर भेजा जेल

 

जानकारी के मुताबिक, सुरक्षाबलों को इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी, जिसके आधार पर शुक्रवार रात से जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने संयुक्त अभियान चलाया। मुठभेड़ अभी भी जारी है, और नक्सलियों की संख्या बढ़ सकती है।

गौरतलब है कि बीते एक साल में अब तक 410 नक्सली मारे जा चुके हैं। हाल ही में सुरक्षाबलों ने 25 लाख के इनामी नक्सली सुधाकर को भी मार गिराया था। मुठभेड़ में घायल दो जवानों को सुकमा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

vicky Silas

विक्की साइलस – संपादक, छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम विक्की साइलस पिछले 12 वर्षों से मीडिया क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने करीब 10 साल तक छत्तीसगढ़ के एक प्रमुख सांध्य दैनिक अखबार में पत्रकार के रूप में कार्य किया है। वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम के संपादक हैं। वे सरल, तथ्य आधारित और जिम्मेदार पत्रकारिता में विश्वास रखते हैं। उनकी नेतृत्व में “छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम” आम लोगों की आवाज़ को प्राथमिकता देने वाला भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *