Chhattisgarh Nigam Mandal Appointment : वरिष्ठ भाजपा नेता गौरीशंकर श्रीवास ने राज्य केश शिल्पी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष पद लेने से किया इनकार


Chhattisgarh Nigam Mandal Appointment 2025 : रायपुर। छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार ने निगम-मंडलों की सूची जारी कर दी है। इस सूची में वरिष्ठ नेताओं और नए चेहरों को मौका दिया गया है। लेकिन इस बीच गौरीशंकर श्रीवास का पद अस्वीकार करने का मामला चर्चा में है।
ये भी पढ़ें – CG Nigam Mandal : राज्य सरकार ने जारी की निगम-मंडल अध्यक्षों की सूची, इनको मिला मौका
भाजपा के वरिष्ठ नेता गौरीशंकर श्रीवास को छत्तीसगढ़ राज्य केश शिल्पी कल्याण बोर्ड का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया था। लेकिन उन्होंने इस पद को स्वीकार करने से इनकार कर दिया।
उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा—
“पार्टी ने बड़ी जिम्मेदारी दी है, जिसे मैं उठाने में असमर्थ हूँ। इसलिए पद स्वीकार नहीं!” इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वह संगठन के कार्यकर्ता के रूप में ही रहना चाहते हैं।
गौरीशंकर श्रीवास का इस तरह से पद ठुकराना राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बन गया है। इसे पार्टी के आंतरिक समीकरणों और असंतोष से जोड़कर भी देखा जा रहा है।