छत्तीसगढ़ : खुद को CM का OSD बताकर पति को दी धमकी, ‘पत्नी से सुलह कर लो, नहीं तो…’, पुलिस ने चंद घंटों में दबोचा

रायपुर। राजधानी रायपुर में एक शख्स ने खुद को मुख्यमंत्री का ओएसडी (OSD) बताकर एक व्यक्ति को उसकी पत्नी से सुलह करने के लिए धमका दिया। पति-पत्नी के पारिवारिक विवाद में कूदते हुए आरोपी ने फोन पर कहा, “मैं सीएम साहब का ओएसडी रवि मिश्रा बोल रहा हूं, अपनी पत्नी से सुलह कर लो, वरना सबक सिखा दूंगा।” शिकायत मिलने के चंद घंटों के भीतर ही रायपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

मामला सिविल लाईन थाना क्षेत्र का है। खमतराई निवासी चिंतामणी पण्डा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनका अपनी पत्नी के साथ पारिवारिक विवाद चल रहा है, जिसके कारण वे अलग रह रहे हैं। 15 दिसंबर को उनके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आया। फोन करने वाले ने खुद को सीएम का ओएसडी रवि मिश्रा बताते हुए धमकी दी कि अगर वह अपनी पत्नी से सुलह नहीं करता है, तो उसकी पत्नी द्वारा दिए गए आवेदन पर बड़े अधिकारियों से शिकायत करवाकर उसे सबक सिखाया जाएगा।

इस हाई-प्रोफाइल धमकी की शिकायत मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट (ACCU) और सिविल लाईन पुलिस की संयुक्त टीम ने जांच शुरू की। साइबर विंग ने धमकी भरे कॉल वाले मोबाइल नंबर का तकनीकी विश्लेषण किया, जिससे आरोपी की पहचान विशाल नगर, तेलीबांधा निवासी अखिलेश सिंह के रूप में हुई। टीम ने तत्काल दबिश देकर आरोपी को हिरासत में ले लिया।

पूछताछ में आरोपी अखिलेश सिंह (49 वर्ष) ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि प्रार्थी की पत्नी उसकी मुंहबोली बहन है। वह चाहता था कि दोनों पति-पत्नी का विवाद खत्म हो जाए और वे फिर से एक साथ रहने लगें, इसीलिए उसने रौब जमाने के लिए खुद को सीएम का ओएसडी बताकर प्रार्थी को धमकाया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना में इस्तेमाल किया गया मोबाइल फोन जब्त कर लिया है और उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में कार्रवाई की है।

vicky Silas

विक्की साइलस – संपादक, छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम विक्की साइलस पिछले 12 वर्षों से मीडिया क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने करीब 10 साल तक छत्तीसगढ़ के एक प्रमुख सांध्य दैनिक अखबार में पत्रकार के रूप में कार्य किया है। वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम के संपादक हैं। वे सरल, तथ्य आधारित और जिम्मेदार पत्रकारिता में विश्वास रखते हैं। उनकी नेतृत्व में “छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम” आम लोगों की आवाज़ को प्राथमिकता देने वाला भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है।

Related Articles