22 एवं 23 अगस्त को रायपुर में होगी बिल्डर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया की बैठक, उपमुख्यमंत्री अरुण साव व मंत्री केदार कश्यप होंगे शामिल


रायपुर। दिनांक 22 अगस्त एवं 23 अगस्त को रायपुर छत्तीसगढ़ में BAI West Zone एवं BAI National Meeting रखी गई है जिसके मुख्य अतिथि के रूप में उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव (मंत्री, लोक निर्माण विभाग, विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, खेल एवं युवा कल्याण, नगरीय प्रशासन छत्तीगढ़ शासन) एवं केदार कश्यप (मंत्री वन एवं जलवायु परिवर्तन, परिवहन सहकारिता संसदीय कार्य छत्तीगढ़ शासन) हैं। साथ ही BAI के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह कम्बोह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के.सी. राव, चेयरमेन छ.ग. रूपेश कुमार सिंघल, पूर्व चेयरमेन छ.ग.कंवलजीत सिंह ओबेरॉय, चेयरमेन ऑर्गेनाइजिंग कमेटी श्री आलोक शिवहरे, West Zone के सचिव दिलीप सिंह कुशवाहा, BAI CG के समस्त सेंटर चेयरमेन सुशील अग्रवाल, राजेश हुड्डा, रवि त्रिपाठी, संजय कृष्णानी, रोहित चावला, हरसिमरन सिंह ओबेरॉय, समीर पोद्दार एवं निर्भय देशलहरा तथा GC Member विशाल सिंह, विशम्भर अग्रवाल, शंकर गुप्ता एवं राजेन्द्र सुराना भी मीटिंग में शिरकत करेंगे। BAI National Meeting का आयोजन रायपुर छत्तीसगढ़ में होना एक ऐतिहासिक क्षण है। BAI के इतिहास में आज दिनांक तक छत्तीसगढ़ में ही नहीं मध्यप्रदेश में भी इस प्रकार की मीटिंग राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित नहीं की गई है।
BAI द्वारा इस प्रकार के आयोजन पूरे भारत के विभिन्न प्रांतो एवं शहरों में BAI की इकाइयों द्वारा किया जाता है। इन आयोजनों का उद्देश्य पूरे भारत के ठेकेदारों एवं बिल्डर्स को एक दूसरे के पास एवं एक मंच पर लाना है। इस Meeting में इस बिरादरी को समय-समय पर आने वाली समस्याओं पर चर्चा एवं उनका निदान करना है। कार्यक्रम में आए सभी सदस्यों का आपस में परिचय और निर्माण क्षेत्र के संबंध में नई-नई जानकारी का भी आपस में आदान-प्रदान होता है। BAI के सदस्यों को अपनी जानकारी और समस्याओं को रखने का उचित मंच मिलता है।

बिल्डर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया की स्थापना सन् 1941 में की गई थी आज पूरे भारत में इस संस्था के 230 केंद्र एवं 20000 सदस्य हैं BAI का हेड ऑफिस मुंबई एवं दिल्ली में अपने स्वयं के भवन में है।
वर्तमान में छत्तीसगढ़ में कुल BAI के कुल 7 केंद्र कार्यरत हैं एवं अभी दो नये सेंटर भिलाई एवं नया रायपुर खोले गए हैं। भविष्य में दो और नये सेंटर धमतरी एवं कोरबा बनाया जाना प्रस्तावित है। छत्तीसगढ़ में BAI में सदस्यों की संख्या में दिनों दिन इजाफा हो रहा है। मंत्रियों एवं विभागीय – अधिकारियों से लगातार संपर्क कर उनकी समस्याओं के संबंध में चर्चा कर निदान की ओर उचित कदम उठा रहा है। BAI की सकारात्मक पहल के फलस्वरुप मंत्रियों एवं उच्च अधिकारियों द्वारा भी विचार कर हमारी समस्याओं पर ध्यान दिया जा रहा है। रॉयल्टी, जीएसटी एवं अनुबंध में विभिन्न जटिलताओं को दूर करने की ओर भी सकारात्मक ध्यान दिया जा रहा है।
BAI ठेकेदारों की विभिन्न समस्याओं को सुलझाने की ओर ही केवल कार्यरत नहीं है इसके अलावा बेरोजगारी की समस्या को सुलझाने की ओर भी अग्रसर है। वर्तमान में BAI छत्तीसगढ़ नक्सल क्षेत्रों में आत्मसमर्पित पूर्व नक्सली नवयुवकों एवं अन्य युवकों को स्किल डेवलपमेंट योजना के तहत विभिन्न ठेकेदारों के पास भवन, सड़क एवं पुल-पुलियों के निर्माण में प्रशिक्षण की योजना बनाई गई है। इस बाबत शासन से भी कई बार सार्थक चर्चा की गई है छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवकों को रोजगार हेतु अन्य प्रांतों को पलायन नहीं करना पड़ेगा। प्रशिक्षण उपरांत युवकों को छत्तीसगढ़ में ही रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा इस प्रकार की योजना BAI के माध्यम से पुणे हैदराबाद एवं भारत के अन्य शहरों में सफलतापूर्वक संचालित हैं। इस पुनीत कार्य में किसी प्रकार के NGO का दखल नहीं होगा। छत्तीसगढ़ में प्रशिक्षित ऑपरेटर आदि उपलब्ध होने से हमें इसके लिए अन्य प्रांतों पर निर्भर नहीं होना पड़ेगा।

