पति और पत्नी का ड्रामा: सिपाही पति ने सिपाही पत्नी को सिपाही प्रेमी संग रंगेहाथ पकड़ा

कुशीनगर (उत्तर प्रदेश)। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक सिपाही पति ने अपनी सिपाही पत्नी को उसके सिपाही प्रेमी के साथ कमरे में रंगेहाथ पकड़ लिया। इसके बाद हुए हाई-वोल्टेज ड्रामे में पति ने दोनों की पिटाई कर उन्हें कमरे में बंद कर दिया, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस तीनों को थाने ले गई।

ये भी पढ़ें – रायपुर में फर्जी IB अधिकारी गिरफ्तार

यह पूरा घटनाक्रम कुशीनगर के कसया कस्बे के एक मोहल्ले में रविवार सुबह हुआ। जानकारी के अनुसार, यूपी पुलिस में कांस्टेबल के पद पर तैनात एक दंपती यहां किराए के कमरे में रहते हैं। दोनों की तैनाती जिले के अलग-अलग थानों में है। रविवार सुबह करीब आठ बजे पति, जो ड्यूटी पर था, अचानक अपने आवास पर पहुंच गया। कमरे का दरवाजा खोलते ही अंदर का नजारा देखकर वह दंग रह गया। उसकी पत्नी अपने प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में थी।

प्रेमी भी निकला पुलिस का सिपाही

हैरानी की बात यह है कि महिला का प्रेमी भी यूपी पुलिस में कांस्टेबल है और उसकी तैनाती भी जिले के ही एक अन्य थाने में है। अपनी पत्नी को प्रेमी के साथ देखकर पति का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। तीनों के बीच जमकर कहासुनी और मारपीट हुई। आक्रोशित पति ने पत्नी और उसके प्रेमी की पिटाई करने के बाद कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया और शोर मचाने लगा।

मोहल्ले में हुआ जमकर हंगामा

पति का शोर सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। इस बीच, कमरे के अंदर मौजूद पत्नी ने भी दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। मामले की सूचना पति ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस को दरवाजा खुलवाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। बाद में पुलिस तीनों को अपने साथ थाने ले गई।

थाने में पति ने आरोप लगाया, “जब भी मैं ड्यूटी पर जाता था, पत्नी अपने प्रेमी को आवास पर बुला लेती थी। आज मैं अचानक पहुंचा तो वे रंगेहाथ पकड़ लिए गए।”

इस संबंध में एसएचओ ने बताया कि यह पति-पत्नी के बीच विवाद का मामला है। पति ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है, जिसके आधार पर जांच-पड़ताल की जा रही है। यह घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है।

Advertisement

Related Articles