भारी वर्षा से प्रभावित क्षेत्रों का किया गया स्थलीय निरीक्षण, विधायक पुरंदर मिश्रा की तत्परता से राहत कार्यों में आई गति

रायपुर। बीते दिनों हुई भारी वर्षा के कारण कवितानगर, गीतांजलि नगर (वार्ड क्रमांक 33 – शहीद वीर नारायण सिंह वार्ड) एवं वार्ड 29 में जलभराव की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई थी। इस स्थिति से अवगत होते ही उत्तर विधायक माननीय श्री पुरंदर मिश्रा जी ने त्वरित संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को मौके पर बुलाकर निरीक्षण कराने की पहल की।

आज इसी कड़ी में नगर निगम आयुक्त श्री विश्वदीप जी, जोन कमिश्नर श्री रमेश जायसवाल जी, स्थानीय पार्षद श्री प्रदीप वर्मा जी, एवं इंजीनियरों की टीम के साथ प्रभावित क्षेत्रों में स्थलीय निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान माननीय विधायक श्री पुरंदर मिश्रा जी ने स्वयं मौके पर उपस्थित रहकर नालियों की स्थिति का जायज़ा लिया और संबंधित अधिकारियों को नालियों के चौड़ीकरण, समुचित सफाई कार्य एवं जलनिकासी की स्थायी व्यवस्था हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि “जनता को हो रही कठिनाइयों को शीघ्र दूर करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी वार्डवासी को वर्षा के समय परेशानी न हो, इसके लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।”

विधायक मिश्रा जी की संवेदनशीलता और तत्परता के कारण ही वार्ड में राहत कार्यों को शीघ्रता से गति मिली है। उनका यह सक्रिय रवैया जनहित के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

Advertisement

Related Articles