सीएम भूपेश बघेल ने ED, और CRPF पर लगाया बड़ी साजिश का आरोप, कहा – इनके वाहनों की भी होंगी जाँच,

884
cm
cm

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने बड़ी साजिश का आरोप लगाया और कहा – “CRPF के प्लेन में जो बड़े-बड़े बक्से भरकर आए हैं, उनकी चेकिंग नहीं हो रही है… मैं निर्वाचन आयोग से कहना चाहूंगा कि इनके (ED, CRPF) वाहनों की भी अनिवार्य रूप से चेकिंग होनी चाहिए। भाजपा हार मान चुकी है और ये आखिरी दांव है कि बक्सों में पैसे भरकर लाए जा रहे हैं, जिसका उपयोग मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए किया जाएगा। इसलिए सभी वाहनों खासकर ED और CRPF के वाहनों की चेकिंग होनी चाहिए…”।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

वही छत्तीसगढ़ में 7 और 17 नवंबर को होने वाले चुनाव को देखते हुए प्रदेश में आचार संहिता लागू है , जिसका लिहाजा, प्रदेश में साफ-सुथरा चुनाव कराने के लिए पूरी तरह से सतर्क है। जगह-जगह चेक पोस्ट बनाकर वाहनों की चेकिंग की जा रही है। सीएम ने बीजेपी पर स्पेशल प्लेन के जरिए बक्सों में भरकर पैसे लाने का आरोप लगाया है। उन्होंने ईडी और सीआरपीएफ को भी सवालों के घेरे में रखा। भूपेश बघेल का कहना था कि इनके वाहनों की भी जांच किए जाने की जरूरत है। सीएम भूपेश बघेल कहा हमारे प्रदेश में ही इतनी सीआरपीएफ की टुकड़ियां हैं, फिर बाहर से लाने का क्या मतलब है?

यही आशंका है कि पैसे भर-भरकर लाए जा रहे हैं. हो सकता है कि उनमें नोट हों या दूसरा सामान हो. बीजेपी के लोग किसी भी स्तर तक जा सकते हैं. सत्ता पाने के लिए वो किसी स्तर तक जा सकते हैं. जितना आप नीचे जाने की सोचेंगे, वे वहां से शुरू करते हैं. उसको आप सोच नहीं सकते. चुनाव आयोग इसे संज्ञान ले. हमारी पार्टी भी शिकायत करेगी. कल स्पेशल प्लेन से बक्से आए हैं. सरकारी थे तो सब निकल गए. सबकी चेकिंग हो रही है तो इनकी चेकिंग क्यों नहीं की जा रही है।

कांट्रेक्टर्स एसोसिएशन ने मुख्य सचिव सहित विभागों के सचिवों को सौंपा मांग पत्र - बीरेश शुक्ला

https://youtu.be/ON3Eejo4zvE?si=msdY1WONU_ku9txf

IMG 20240420 WA0009