सीएम साय ने की घोषणा, रामलला मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन छत्तीसगढ़ में आधे दिन का रहेगा शासकीय अवकाश  

143
सीएम साय ने की घोषणा
सीएम साय ने की घोषणा
kabaadi chacha

रायपुर | 22 जनवरी को आयोध्या में भगवान श्री राम के मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा होना है. जिसको देखते हुए सीएम विष्णुदेव साय ने एक घोषणा की है. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन छत्तीसगढ़ में आधे दिन का शासकीय अवकाश रहेंगा. प्राण प्रतिष्ठा को लेकर रामलला के ननिहाल छत्तीसगढ़ में भी भारी उत्साह देखने को मिल रहा है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ से भगवान श्रीराम का गहरा नाता है. छत्तीसगढ़ उनका ननिहाल है. भगवान राम अयोध्या में जन्में  उनकी माता कौशल्या का जन्म छत्तीसगढ़ में हुआ था. इस तरह भगवान राम छत्तीसगढ़ के भांजे हैं. वनवास काल के 14 वर्षों में से 10 वर्ष उन्होंने छत्तीसगढ़ के जंगलों में व्यतीत किए थे. वे छत्तीसगढ़ के जन-जन के मन में रचे-बसे हैं. सीएम साय ने आगे कहा कि अयोध्या में हो रही रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पूरा छत्तीसगढ़ हर्षित है.

22 जनवरी को दोपहर 2.30 बजे तक राज्य में अवकाश रहेगा ताकि छत्तीसगढ़ के लोग रामलला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आनंद ले सकें और उत्सव मना सकें. उन्होंने कहा कि प्रदेश के मंदिरों में अच्छी साज-सज्जा की गई है और विभिन्न तरह के धार्मिक आयोजन भी चल रहे हैं.

IMG 20240420 WA0009
मोदी, शाह का काम सिर्फ नफरत फैलाना है : मल्लिकार्जुन खरगे