सीएम साय ने की बड़ी घोषणा, सुकमा मुठभेड़ में शहीद हुए 3 जवानों के परिजनों को मिलेगी 10-10 लाख रूपए आर्थिक सहायता.

241

रायपुर | प्रदेश के मुखिया सीएम विष्णुदेव साय ने बीते 30 जनवरी को सुकमा जिले के टेकलगुड़ेम में जवानों और नक्सली के बीच हुए मुठभेड़ में बलिदान तीनों जवानों के परिजनों को 10-10 लाख रूपए आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दरअसल सीएम साय आज कोरिया जिले के बैकुंठपुर में आयोजित झुमका जल महोत्सव में शामिल हुए. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए सीएम साय ने शहीद हुए जवानों के परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान करने की बात कही. यह आर्थिक सहायता राशि शहीद जवानों को राज्य और केन्द्र सरकार की ओर से मिलने वाली राशि से अतिरिक्त है.

बता दें कि 30 जनवरी को प्रदेश के सुकमा जिले के जगरगुण्डा थाना क्षेत्र के ग्राम टेकलगुड़ेम में नक्सलियों द्वारा घात लगाकर किए गए हमलें का मुंहतोड़ जवाब देते हुए तीन जवान बलिान हो गए थे। जिसमें 201 कोबरा सीआरपीएफ बटालियन के आरक्षक देवेन सी. और आरक्षक पवन कुमार तथा 150वीं बटालियन के आरक्षक लम्बाधर सिंघा शहीद को गए थे.

IMG 20240420 WA0009
बिग ब्रेकिंग : धरसींवा विधानसभा से अनुज शर्मा जीते