सीएम विष्णु देव आज बेमेतरा जिले के दौरे पर रहे. छेरछेरा पुन्नी पर आयोजित मेले में हुए शामिल

151

बेमेतरा |  मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज बेमेतरा जिले के दौरे पर रहे. इस दौरान सीएम नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम ढनढनी में आयोजित जुनी सरोवर मेले में पहुंचे. ये मेला हर वर्ष छेरछेरा पुन्नी पर आयोजित किया जाता है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इस दिन यहां विशाल मेले में दूर-दूर से लोग यहां बने तालाब में आकर स्नान करते हैं. और भगवान शिव की पूजा अर्चना आशीर्वाद लेते हैं. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ कैबिनेट मंत्री दयाल दास बघेल व केदार कश्यप भी मौजूद रहे. इस दौरान सीएम ने मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में धान खरीदी लक्ष्य से ज्यादा हो गई है. और समय बढ़ाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. लेकिन अगर जरूरत पड़ी तो इस पर विचार किया जाएगा. साथ ही विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए 50 लाख रुपए देने की भी घोषणा की.

IMG 20240420 WA0009
हमेशा हेल्‍दी रहने के लिए आजमाएंगे यह तरीका, बीमारियां रहेंगी कोसों दूर, आप रहेंगे हेल्‍दी