खास खबरWeather updateछत्तीसगढ़
चक्रवाती तूफान ने उजाड़ा किसान का घर, 4 लोग घायल
Jashpur। लगातार हो रही चक्रवाती तूफान के कारण मिचौंग का असर छत्तीसगढ़ में भी देखा जा रहा है. वही जशपुर जिले में एक किसान का घर ढह गया. हादसे में घर में सो रहे 4 सदस्य मलबे में दब गए, जिससे वे घायल हो गए हैं. घटना आज भोर में बगीचा विकासखंड के बुरजूडीह गांव में हुई. दुर्घटना की सूचना मिलते ही गांव के पूर्व सरपंच बुधेश्वर पैकरा मौके पर पहुंचे. फिर ग्रामीणों की मदद से तत्काल बचाव कार्य शुरू किया और मलबे में दबे सभी सदस्यों को बाहर निकाला गया. इसके बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. The injured were admitted to the hospital.
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे