दौलत राम शर्मा महाविद्यालय कसडोल nss कैंप आज से प्रारंभ,ग्राम पंचायत टेमरी में लगाई गई विशेष शिविर,,,,
दौलत राम शर्मा महाविद्यालय कसडोल द्वारा आयोजित 7 दिवसीय कार्यक्रम आयोजित



चंदन जायसवाल कसडोल
कसडोल,,नशे मुक्त समाज के लिए युवाओं ने संभाली जिम्मेदारी स्वर्गीय दौलतराम शर्मा शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कसडोल, जिला–बलौदाबाजार-भाटापारा (छत्तीसगढ़) की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई द्वारा “नशा मुक्त समाज के लिए युवा” थीम पर सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला टेमरी के प्रांगण में दिनांक 20 दिसंबर 2025 से 26 दिसंबर 2025 तक आयोजित होगा।
शिविर के दौरान एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा नशा उन्मूलन के प्रति जन-जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इनमें जागरूकता रैली, नशा मुक्ति पर व्याख्यान, स्वच्छता अभियान, पोस्टर एवं स्लोगन लेखन, तथा ग्रामीणों को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों की जानकारी देना शामिल है।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशा मुक्त समाज निर्माण में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करना तथा ग्रामीण क्षेत्र में सामाजिक चेतना का प्रसार करना है। महाविद्यालय प्रशासन एवं एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी के मार्गदर्शन में स्वयंसेवक पूरे उत्साह और अनुशासन के साथ शिविर को सफल बनाने में जुटे हुए हैं।
ग्रामीणों ने भी इस शिविर का स्वागत करते हुए इसे समाज के लिए एक सकारात्मक पहल बताया है।कार्यक्रम में उपस्थित , लक्ष्मी पैकरा सरपंच टेमरी, जगदीश पटेल प्रधानपाठक टेमरी, जीवन यादव, अध्यक्त डॉ,डीआर साहू प्राचार्य दौलत राम शर्मा महाविद्यालय कसडोल,NSS कार्यक्रम प्रभारी के के बर्मन,के के देवांगन सर सहित विद्यालय के छात्र छात्रा उपस्थिति रहे










