उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा का दिया बयान, बोले 500 साल बाद भगवान अपने घर जा रहे हैं उस दिन दिवाली होगी घर-घर दीप जलेंगे.

223
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा का दिया बयान
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा का दिया बयान

रायपुर | उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा का बयान सामने आया है. जिसमें उन्होंने 22 तारीख को कांग्रेस द्वारा हनुमान चालीसा पाठ करने को लेकर कहा कि एकदम करना चाहिए स्वागत है इस बात का और भी काम करना चाहिए जो दर्शन नहीं करने हैं ऐसा सोच कर बैठे उनका दर्शन भी करना चाहिए. बड़ा शुभ दिन है 500 वर्षों के बाद यह दिन मिला है जहां राम मंदिर तोड़ा गया था वही राम मंदिर बनना चाहिए अगर कोई विरोध करता है तो यह बात नहीं आना चाहिए.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

साथ ही प्रशासनिक सर्जरी को लेकर कहा कि ये एक ऐसी शब्द है चिन्ह लेकर बातें करते हैं यह सामान्य प्रक्रिया है आवश्यकता अनुरूप सब किया जाता है. वहीं राम मंदिर के दर्शन को लेकर कांग्रेस की यू टर्न पर कहा कि सद्बुद्धि जब आए तब अच्छा होता है होना ही चाहिए 22 तारीख को 500 साल बाद भगवान अपने घर जा रहे हैं उस दिन दिवाली होगी घर-घर दीप जलेंगे

नक्सल ऑपरेशन शाश्वत विषय बना हुआ है ,सारे बातें पर मुख्यमंत्री हमेशा संजीदा रहते हैं. केंद्रीय गृह मंत्री का भी दौरा होना है उन्होंने जिन विषयों पर तैयारी को कहा है उन विषयों के भी चर्चा हुई है. बैठक में पूरा मंत्रिमंडल से लेकर मुख्यमंत्री रामलाल के दर्शन करने जाएंगे. साथ ही उन्होंने धान की राशि को लेकर किसानों को हो रही समस्या पर बोले कि  धान का मामला बहुत स्पष्ट है पहले की सरकार जो थी समर्थन मूल्य के उपरांत अलग-अलग माह में किस्त देती थी विष्णु देव सरकार का एकदम स्पष्ट है कि ध्यान किस को समर्थन मूल्य मिल गया है अगली राशि एक मुफ्त पूरी पूरी किसानों को मिल जाएगी.

IMG 20240420 WA0009
छत्तीसगढ़ : मंत्रिपरिषद की बैठक में लिए गये महत्वपूर्ण निर्णय, राज्य में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने छत्तीसगढ़ राज्य इलेक्ट्रिक वाहन पाॅलिसी 2022 का अनुमोदन किया गया