डिप्टी सीएम अरुण साव का आज महासमुंद में रहा दौरा, इस दौरान आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं में भरा जोश.

130
kabaadi chacha

महासमुंद |  छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव आज महासमुंद के दौरे पर रहे. इस दौरान भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने उनका जमकर स्वागत किया. उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने महासमुंद विधायक योगेश्वर सिन्हा के कार्यालय में बनाए गए केंद्रीय लोकसभा चुनाव कार्यालय का विधिवत फीता काटकर शुभारंभ किया. इसके बाद लोकसभा स्तरीय सभा में उपमुख्यमंत्री शामिल हुए.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इस कार्यक्रम में महासमुंद लोकसभा अंतर्गत महासमुंद, धमतरी और गरियाबंद जिले के सभी भाजपा विधायक, सांसद एवं पदाधिकारी व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए. उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं में जोश भरा. उन्होंने रामलाल की नैनिहाल छत्तीसगढ़ से कांग्रेस मुक्त करने का आह्वान किया.

उन्होंने कहा कि आज देश पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास की राह पर है. पिछले 10 सालों में 25 करोड़ जनता गरीबी रेखा से ऊपर उठे है. आज गांव, गरीब, किसान के तरक्की व उन्नति की योजना बनाने का काम किया जा रहा है. उन्होंने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि, भाजपा पूरी गंभीरता से चुनाव की तैयारी में जुट गई है. ताकि हम छत्तीसगढ़ के 11 की 11 लोकसभा सीटें जीतकर नरेंद्र मोदी जी के झोली में डालें.

उन्होंने केंद्रीय बजट को लेकर कहा कि, केंद्र से छत्तीसगढ़ को पहले भी हर तरह की मदद मिलती रही है. अब छत्तीसगढ़ में डबल इंजन की सरकार होने का फायदा भी मिलेगा. छत्तीसगढ़ के विकास के लिए किसी भी प्रकार के धन की कमी नहीं होगी. उन्होंने कहा कि, किसानों को ₹300 जल्द ही मिलेगा, हमारी सरकार ने निर्णय कर लिया है. धान खरीदी के समय बढ़ाने पर उन्होंने कहा कि, यदि सीएम साहब ने कहा है तो समय बढ़ेगा, इसकी घोषणा कर दी जाएगी.

 

IMG 20240420 WA0009
जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में धारा 144 लागू