छत्तीसगढ़ में दोहरे हत्याकांड का खुलासा: अवैध संबंधों के खुलासे के डर से दादी-पोती की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग। थाना पुलगांव क्षेत्र के ग्राम गनियारी में बीते वर्ष 6 मार्च 2024 को हुई सनसनीखेज दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी चुमेन्द्र उर्फ लल्ला निषाद (23 वर्ष) और उसके सहयोगी पंकज उर्फ पवित्र निषाद (30 वर्ष) को गिरफ्तार किया है।

 

ये भी पढ़ें – रायपुर में शराब दुकान के गार्ड की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार

 

जांच में सामने आया कि मुख्य आरोपी चुमेन्द्र निषाद का मृतिका नाबालिग बालिका से अवैध संबंध था, लेकिन बाद में उसकी सगाई होने के बाद बालिका इस राज को उजागर करने की धमकी देने लगी। खुलासा होने के डर से आरोपी ने अपने साथी पंकज निषाद और एक अन्य फरार आरोपी के साथ मिलकर दादी और पोती की निर्मम हत्या की योजना बनाई।

घटना की रात आरोपी चुमेन्द्र ने मृतिका को शादी का झांसा देकर बुलाया, लेकिन जब उसने इंकार किया तो गुस्से में टंगीया से उस पर हमला कर हत्या कर दी। चीखने पर उसकी दादी जाग गई, जिसे भी आरोपी ने चाकू से वार कर मौत के घाट उतार दिया।

पुलिस ने घटना की गुत्थी सुलझाने के लिए ब्रेनमैपिंग, पॉलीग्राफ और नार्को टेस्ट तक का सहारा लिया। अहमदाबाद और रायपुर में परीक्षण के बाद साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की गई, जिसमें दोनों ने अपराध कबूल किया।

आरोपी पूर्व से ही आपराधिक प्रवृत्ति के हैं, जिन पर आबकारी एक्ट समेत कई आपराधिक प्रकरण पहले से दर्ज हैं। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त धारदार चाकू, मोबाइल और स्कॉर्पियो वाहन (CG 06 E 6666) बरामद किया है।

यह पूरी कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग के निर्देशन में गठित विशेष टीम, थाना पुलगांव एवं एसीसीयू की संयुक्त टीम द्वारा की गई।

गिरफ्तार आरोपी
1. चुमेन्द्र उर्फ लल्ला निषाद उम्र 23 वर्ष
2. पंकज उर्फ पवित्र निषाद उम्र 30 वर्ष।

vicky Silas

विक्की साइलस – संपादक, छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम विक्की साइलस पिछले 12 वर्षों से मीडिया क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने करीब 10 साल तक छत्तीसगढ़ के एक प्रमुख सांध्य दैनिक अखबार में पत्रकार के रूप में कार्य किया है। वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम के संपादक हैं। वे सरल, तथ्य आधारित और जिम्मेदार पत्रकारिता में विश्वास रखते हैं। उनकी नेतृत्व में “छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम” आम लोगों की आवाज़ को प्राथमिकता देने वाला भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है।

Related Articles