इस वजह से दिसंबर- जनवरी माह में तापमान कम हो जाता है

154
इस वजह से दिसंबर- जनवरी माह में तापमान कम हो जाता है
इस वजह से दिसंबर- जनवरी माह में तापमान कम हो जाता है

दिसंबर जनवरी माह में सूर्य के दक्षिणायन होने के कारण तापमान बहुत कम हो जाता है भारत के उत्तरी भागों के समान यह शीत ऋतु में पश्चिमी विकशॉप उत्पन्न होने लगता है यह प्रदेश भी उत्तर की बर्फीली हवाओं की चपेट में आ जाता है जिससे तापमान एकाएक गिर जाता है दिसंबर माह में प्रदेश का न्यूनतम तापमान ऊंचे पहाड़ी भागों में पेंड्रा रोड जयपुर नगर में अंकित किया जाता है जहां 4अंश सेंटीग्रेड से 6 अंश सेंटीग्रेड के मध्य तापमान पाया जाता है दिसंबर माह में अंबिकापुर में 8. 6 अंश सेंटीग्रेड पेंड्रा में 10.8 अंश सेंटीग्रेड जगदलपुर में 2.0 अंश सेंटीग्रेड कांकेर में 12.1 अंश सेंटीग्रेड तापमान रहता है इसके अलावा पेन ड्राइव छोरी पहाड़िया रायपुर उच्च भूमि तथा जयपुर पाठ अधिक ऊंचाई पर स्थित होने तथा वना के कारण औसत वार्षिक तापमान कम रहता है जबकि वनस्पति विहीन मैदानी भागों में अपेक्षाकृत अधिक तापमान पाया जाता है जनवरी का औसत तापमान 18.5 अंश सेंटीग्रेड रहता है रायगढ़ में 21 अंश सेंटीग्रेड रायपुर में 20.6 अंश सेंटीग्रेड कांकेर में 20 अंश सेंटीग्रेड तथा जगदलपुर में 19.7 अंश सेंटीग्रेड औसत उच्च तापमान पाया जाता है

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
महन्त रामसुन्दर दास ने जनसंपर्क के दौरान विभिन्न समाज के सामाजिक बैठकों में लोगों को किया संबोधित