घूम-घूमकर घटना को अंजाम दे रहे चोरों को दुर्ग पुलिस ने पकड़ा

194
घूम-घूमकर घटना को अंजाम दे रहे चोरों को दुर्ग पुलिस ने पकड़ा
घूम-घूमकर घटना को अंजाम दे रहे चोरों को दुर्ग पुलिस ने पकड़ा

दुर्ग। दुर्ग के कई थाना क्षेत्रों में लगातार चोरी की घटना हो रही थी। इन घटनाओं को एसएसपी रामगोपाल गर्ग ने गंभीरता से लिया। बता दे की एसपी ने थाना पुलिस और एसीसीयू की एक संयुक्त टीम गठित की। वही टीम ने घटना वाले जगहों पर लगे सीसीटीवी फुटेज और आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू की। इस बीच पुलिस को मुखबिर से पता चला कि मोटरसाइकिल से रूंगटा कॉलेज कुरूद के पास डिजिटल कैमरा बेचने के लिये ग्राहक ढूंढ रहे है। इस सूचना के बाद पुलिस ने मौके से सकलेन खान, मोह सयान, फरहान खान को पकड़ा। कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों ने कैलाश नगर, हाऊसिंग बोर्ड, लक्ष्मी विहार जामुल, पंचशील नगर व वसुंधरा नगर पुरानी भिलाई, त्रिवेणीनगर स्मृतिनगर व हरिनगर मोहन नगर क्षेत्र में नकबजनी की बात कबूल किया। बता दे की पुलिस ने चोरी करने वाले शातिर गिरोह के 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपी रेसिंग बाइक में घूम-घूमकर घटना को अंजाम देते थे। साथ ही 3 खरीदार को भी पकड़ा है। आरोपियों के कब्जे से 64 लाख की सामग्री जब्त की गई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दरसअल आरोपियों के निशानदेही पर पुलिस ने नगदी, जेवरात सहित अन्य सामान जब्त किया। इसी तरह विशाल सिंह केम्प-1 छावनी निवासी के बारे में पता चला कि घड़ी, कैमरा रख बेचने के लिए ग्राहक तलाश कर रहा है। वही पुलिस ने आरोपी को मौके से पकड़ा और उसकी निशानदेही पर उसके साथ गोल्डी को भी गिरफ्तार किया गया। दोनों मिलकर मोहन नगर, सिंधिया नगर, साकेत कॉलोनी , खुर्सीपार में चोरी की घटना को अंजाम देने की बात कबूल की। आरोपियों के कब्जे से जेवरात सहित कई सामान जब्त किया गया।

IMG 20240420 WA0009
मुख्यमंत्री ने बकाया बोनस के 3 हजार 7 सौ 16 करोड़ रूपए की राशि का करेंगे वितरण, देखें पूरी ख़बर