इंडिया गठबंधन को मिलने का समय न देना चुनाव आयोग का अन्याय : कांग्रेस

121
kabaadi chacha

नयी दिल्ली, कांग्रेस ने कहा है कि चुनाव आयोग आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस मना रहा है लेकिन इंडिया गठबंधन के नेताओं को चुनाव संबंधी खामियों को लेकर मिलने से इनकार करता है और उसका यह रवैया लोकतंत्र की बुनियाद पर हमला है।
कांग्रेस संचार विभाग के प्रभारी जयराम रमेश ने कहा कि आयोग का गठबंधन के नेताओं को वीवीपैट्स को बेहतर बनाने के लिए बार-बार मिलने का आग्रह करने की बावजूद समय न देना अन्याय है।
श्री रमेश ने कहा “भारत निर्वाचन आयोग द्वारा हर साल 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अफ़सोस की बात है कि यह स्वतंत्र संस्था इंडिया गठबंधन की पार्टियों के नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल से मिलने से इंकार कर रही है जो केवल मतदाताओं के द्वारा वोट डालने के बाद तुरंत बनने वाले वीवीपैट्स के बेहतर उपयोग को लेकर अपनी बात रखना चाहते हैं।”
उन्होंने कहा , “वीवीपैट्स और कुछ नहीं बल्कि वोटर-वेरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लगातार इंकार किया जाना अन्याय है जो हमारे लोकतंत्र की बुनियाद पर हमला है। मतदाता के यह वेरिफाई करने का अधिकार कि उनका वोट सही ढंग से रिकार्ड किया गया है।”

IMG 20240420 WA0009
फूट- फूटकर रोईं पूर्व पोर्नस्टार मिया खलीफा, किसान आंदोलन का समर्थन कर आईं थी चर्चा में