Elvish Yadav : यूट्यूबर एल्विश यादव पर ED ने दर्ज किया केस, जाने क्या है मामला

57
Elvish Yadav यूट्यूबर एल्विश यादव पर ED ने दर्ज किया केस, जाने क्या है मामला
Elvish Yadav यूट्यूबर एल्विश यादव पर ED ने दर्ज किया केस, जाने क्या है मामला
kabaadi chacha
Elvish Yadav : यूट्यूबर एल्विश यादव पर ED ने दर्ज किया केस, जाने क्या है मामला

Elvish Yadav : नई दिल्ली। लोकप्रिय यूट्यूबर एल्विश यादव, जिनको ‘बिग बॉस ओटीटी’ विजेता के रूप में भी जाना जाता है, पर अब कानूनी शिकंजा कसने लगा है। नोएडा पुलिस द्वारा सांप के जहर के इस्तेमाल से जुड़े ‘कोबरा कांड’ मामले में गिरफ्तारी के बाद, अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उन पर मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Whatsapp Ban : अगर आपका व्हाट्सएप हो गया है बैन, जानें क्या करें और कैसे बचें?

यूट्यूबर एल्विश यादव की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. कोबरा कांड केस के बाद वो एक बार फिर हेडलाइंस में हैं. ईडी ने मनी लांड्रिंग केस में यूट्यूबर के खिलाफ मुकादमा दर्ज किया है. ईडी उनके पास मौजूद महंगी कारों के काफिले के बारे में जांच कर सकती है.

17 मार्च को यूट्यूबर को नोएडा पुलिस ने कोबरा कांड मामले में गिरफ्तार किया था, जिसके बाद उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया. फिलहाल वो जमानत पर बाहर हैं. लेकिन अब ईडी उन पर शिकंजा कसने की तैयारी में जुट गई है. जेल से बाहर आने के बाद एल्विश ने खुद बेकसूर बताया. यूट्यूबर का कहना है कि उनकी सक्सेस कुछ लोगों को रास नहीं आ रही है. इसलिये उन्हें बेवजह फंसाया जा रहा है.

8 नवंबर को नोएडा पुलिस ने रेव पार्टी में सांप के जहर के इस्तेमाल के मामले में FIR दर्ज की थी. इस केस में यूट्यूबर एल्विश यादव भी आरोपी हैं. पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया था. इसमें राहुल, टीटूनाथ, जयकरन, नारायण और रविनाथ शामिल हैं. पुलिस को राहुल नाम के पास 20ml जहर मिला था. मामला सामने आने के बाद एल्विश ने अपनी सफाई देते हुए इंस्टा पर वीडियो पोस्ट किया था. उन्होंने कहा था- मैं सुबह उठा. मैंने मीडिया में न्यूज देखी कि एल्विश यादव नशीले पदार्थ के बिजनेस में शामिल हैं. वो अरेस्ट हो गए हैं. मैं बता दूं कि मेरे खिलाफ जितने भी चीजें चल रही हैं. वो फेक हैं और मेरा इसमें कोई लेना देना नहीं है.

IMG 20240420 WA0009
मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय आज से 2 दिवसीय दिल्ली दौरे पर, इन मंत्रियों से करेंगे मुलाकात