CG NEWS – पुलिस और नक्सिलयों की बीच हुई मुठभेड़, 5 लाख का इनामी नक्सली हुई ढ़ेर

280

छत्तीसगढ़ | दंतेवाड़ा में पुलिस और नक्सलियों की बीच मुठभेड़ हुई है. जिसमें 5 लाख रूपए का इनामी नक्सली डिप्टी कमांडर ढ़ेर हो गया है. मृतक माओवादी वर्ष 2020 में जिला बस्तर थाना मारडूम अंतर्गत पुलिस पार्टी पर हमला कर आईडी विस्फोट किया गया था जिसमें 2 पुलिस कर्मी शहीद हुए थे.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दरअसल पुलिस अधीक्षक गौरवराय एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार वर्मन के निर्देशानुसार जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत मंगलवार को थाना बारसूर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मंगनार के जंगल में आमदई एरिया कमेटी के लगभग 10-15 नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना मिली थी. जिसके बाद आसूचना पर डीआरजी, बस्तर फाईटर्स, दन्तेवाड़ा एवं सीआपीएफ 195वीं वाहिनी यंग प्लाटून) की संयुक्त पार्टी गश्त सर्चिंग हेतु ग्राम मंगनार की ओर रवाना हुई थी.

इलाके में सर्चिंग के दौरान मंगनार के जंगल पहाड़ी में पूर्व से घात लगाये नक्सलियों के द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने एवं हथियार लूटने की नियत से अंधाधुंध फायरिंग किया गया. जिस पर पुलिस बल द्वारा भी जवाबी कार्यवाही की गई. पुलिस की जबावी कार्यवाही से नक्सली जंगल पहाड़ियों का आड़ लेकर भाग गये. मुठभेड़ के बाद घटनास्थल का सर्च करने पर घटना स्थल से 1पुरुष नक्सली का शव, 01 नग देषी कट्टा, 03 नग राउण्ड, 01 नग नक्सली वर्दी,  01 नग बैटरी, बरामद हुआ.

मुठभेड़ में मारे गये नक्सली की पहचान आमदई एरिया कमेटी सदस्य रतन कश्यप पिता संतु कश्यप  उम्र लगभग 31 वर्ष निवासी घोटिया कुदूरपारा थाना मालेवाही जिला बस्तर के तौर पर हुई. इस माओवादी पर छग शासन द्वारा 05 लाख रूपए एवं पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा द्वारा पहले से ही 10 हजार की ईनाम घोषित किया गया है. इसके साथ ही मारे गए माओवादी के विरूद्ध थाना मालेवाही, बारसूर एवं मारडूम में कुल 09 अपराध पंजीबद्ध हैं.

IMG 20240420 WA0009
कलेक्टर डॉ. सिद्दीकी ने निर्वाचन बैठक व्यवस्था के लिए जनपद पंचायत सारंगढ़ का निरीक्षण किया