दुर्ग/ दुर्ग जिले से एक खबर सामने आ रही है जहां National Highway पर flyover के नीचे लगाaluminum sheet का फॉल सीलिंग गिर गया. एक के बाद एक भारी तीन सीट धाराशाही हो गए. इससे नीचे रोड पर मलबा जाम हो गया है. हालांकि इससे बड़ा हादसा होने से टल गया. वही घटना नेशनल हाईवे 53 में भिलाई के नेहरू नगर चौक के पास हुई.
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
बता दे की ट्रक की ठोकर से flyover के नीचे लगा एल्युमिनियम सीट गिर गया. इसकी जानकारी मिलने पर यातायात पुलिस पहुंची और उन्होंने नगर निगम को इसकी सूचना दी. इसके बाद मौके पर निगम की टीम मलबा उठाने पहुंची. इस घटना से नेशनल हाइवे पर बड़ा हादसा हो सकता था.major accident on the National Highway….