छत्तीसगढ़बड़ी ख़बर

Nehru Nagar के फ्लाईओवर में लगाए गए एल्युमिनियम शीट का फॉल सीलिंग गिरा, मचा हड़कंप

WhatsApp Image 2024 08 14 at 09.55.31 (2)

दुर्ग/ दुर्ग जिले से एक खबर सामने आ रही है जहां National Highway पर flyover के नीचे लगाaluminum sheet का फॉल सीलिंग गिर गया. एक के बाद एक भारी तीन सीट धाराशाही हो गए. इससे नीचे रोड पर मलबा जाम हो गया है. हालांकि इससे बड़ा हादसा होने से टल गया. वही घटना नेशनल हाईवे 53 में भिलाई के नेहरू नगर चौक के पास हुई.

बता दे की ट्रक की ठोकर से flyover के नीचे लगा एल्युमिनियम सीट गिर गया. इसकी जानकारी मिलने पर यातायात पुलिस पहुंची और उन्होंने नगर निगम को इसकी सूचना दी. इसके बाद मौके पर निगम की टीम मलबा उठाने पहुंची. इस घटना से नेशनल हाइवे पर बड़ा हादसा हो सकता था.major accident on the National Highway….

Related Articles

Back to top button