आज से ई-उपार्जन पोर्टल पर स्लाट बुक किये जा सकेंगे किसान

170
धान खरीदी का सियासत शुरू, नई सरकार 3100 सौ में खरीदेगी 21 क्विंटल धान
धान खरीदी का सियासत शुरू, नई सरकार 3100 सौ में खरीदेगी 21 क्विंटल धान
kabaadi chacha

भोपाल में आज से ई-उपार्जन पोर्टल पर स्लाट बुक किये जा सकेंगे। यानि की किसान आज से अपनी धान बिक्री के लिए पंजीयन करवा सकते है। किसान पंचायत कार्यालयों में सुविधा केन्द्र, सहकारी समिति और एमपी आनलाइन कियोस्क एप, कामन सर्विस सेंटर, लोक सेवा केन्द्रों आदि पर धान उपार्जन के लिए पंजीयन करा सकते हैं। ई-उपार्जन पोर्टल पर स्लाट बुक किये जा सकेंगे। सिकमी, बटाईदार और वनपट्टावारी किसानों के पंजीयन सहकारी समिति, सहकारी संस्था के केन्द्रों पर किए जायेंगे। पंजीयन के लिए मिलान भू-अभिलेख खाते में दर्ज नाम के आधार से किया जाएगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20240420 WA0009
Balrampur accident; मवेशी से टक्कराने से युवक की गई जान,