CG Crime : प्रताड़ना से तंग आकर नवविवाहिता ने दी जान, पति, सास-ससुर समेत 4 गिरफ्तार
CG Crime : आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज, पूछताछ में आरोपियों ने कबूला जुर्म, सभी को भेजा गया जेल।


CG Crime : दुर्ग। जिले के मोहन नगर थाना क्षेत्र में एक नवविवाहिता द्वारा आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। प्रताड़ना से तंग आकर जान देने वाली महिला के पति, सास-ससुर और एक अन्य रिश्तेदार सहित कुल चार लोगों को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है।
ये भी पढ़ें –ट्रेन के आगे कूदा प्रेमी जोड़ा, दोनों की मौत
मामले का खुलासा तब हुआ जब 28 अगस्त को गेदी डबरी निवासी आमेश्वर सिंह ने थाने में सूचना दी कि उनकी 25 वर्षीय बहू, प्रीति सिंह पति मुकेश सिंह, ने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना पर मोहन नगर पुलिस ने तत्काल मर्ग कायम कर जांच शुरू की।

जांच में हुआ प्रताड़ना का खुलासा
मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी ने वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में एक विशेष टीम का गठन किया। जब पुलिस ने मृतिका के मायके पक्ष और पड़ोसियों से पूछताछ की, तो परतें खुलनी शुरू हो गईं। जांच में यह बात सामने आई कि मृतिका प्रीति सिंह को उसके पति मुकेश कुमार सिंह, ससुर आमेश्वर सिंह, सास गिरिजा देवी और भिलाई निवासी एक अन्य रिश्तेदार योगिता दुबे द्वारा लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। इसी निरंतर प्रताड़ना से तंग आकर उसने यह आत्मघाती कदम उठाया।
आरोपियों ने कबूला जुर्म
सबूतों और जांच के आधार पर पुलिस ने मर्ग को अपराध में बदलते हुए चारों आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 108 और 3(5) के तहत आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने का मामला दर्ज किया।
पुलिस ने चारों आरोपियों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की, तो उन्होंने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। इसके बाद पुलिस ने उन्हें विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
गिरफ्तार आरोपी:
-
मुकेश कुमार सिंह (पति)
-
आमेश्वर सिंह (ससुर)
-
गिरिजा देवी (सास)
-
योगिता दुबे (रिश्तेदार, निवासी रिसाली)

