नंदिनी थाना पुलिस को बड़ी सफलता, ज्वेलरी दुकान चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

दुर्ग। गोवर्धन प्रसाद ताम्रकार : नंदिनी थाना पुलिस ने ज्वेलरी दुकान में चोरी करने वाले कुख्यात गिरोह का भंडाफोड़ कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से चोरी के 4 लाख रुपए मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात एवं 2 मोटरसाइकिल जब्त किए गए हैं।

 

नंदनी नगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: TVS एक्सल में शराब बेचता युवक गिरफ्तार, 39 पव्वा जब्त

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 10-11 अगस्त 2025 की दरमियानी रात ग्राम मेडेसरा (नंदनी) स्थित ज्वेलरी दुकान से अज्ञात चोरों ने लाखों रुपए के जेवरात चोरी कर लिए थे। इस घटना पर थाना नंदनी में अपराध दर्ज किया गया था। पुलिस अधीक्षक (दुर्ग) एवं वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर थाना नंदनी एवं साइबर यूनिट की संयुक्त टीम ने जांच शुरू की।

पुलिस टीम ने तकनीकी व मानवीय संसाधनों का उपयोग करते हुए संदिग्धों की तलाश की और आखिरकार घटना में शामिल मुख्य आरोपी समेत 4 लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई। पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की।

गिरफ्तार आरोपी इस प्रकार हैं –

1. बालद सोनी, 32 वर्ष, निवासी – कैंप 1, थाना छावनी।

2. सूरज कोसरे, 22 वर्ष, निवासी – तिलईश्वर (टप्पा), जिला राजनांदगांव।

3. नितिन झाड़े, 22 वर्ष, निवासी – तेलीटोला (टप्पा), जिला राजनांदगांव।

4. धनेश्वर साहू, 28 वर्ष, निवासी – तिलईश्वर (टप्पा), जिला राजनांदगांव।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों का पूर्व में भी आपराधिक रिकॉर्ड रहा है और मुख्य आरोपी निगरानी बदमाश के रूप में सूचीबद्ध है।

पुलिस अधीक्षक दुर्ग एवं एएसपी युनिट की टीम की तत्परता से यह बड़ी सफलता मिली है। आरोपियों पर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

 

Advertisement

Related Articles