21 दिन बाद पहला चरण का मतदान,भाजपा ने 85 और कांग्रेस ने 30 प्रत्याशियों के नाम किए घोषित

432
16 10 9
16 10 9
kabaadi chacha

रायपुर । छत्तीसगढ़ में अभी तक 90 विधानसभा सीटों में से भाजपा ने 85 और कांग्रेस ने 30 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए हैं। 21 दिन बाद पहले चरण का मतदान सात नवंबर को होगा। प्रदेश की 20 विधानसभा सीटों पर जगदलपुर में कांग्रेस और पंडरिया में भाजपा ने अभी तक अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पहले चरण के चुनाव में बस्तर संभाग की 12 और दुर्ग संभाग की आठ सीट शामिल हैं। इनमें दंतेवाड़ा, बीजापुर, कोंटा, कोंडागांव, जगदलपुर, चित्रकोट, बस्तर, नारायणपुर, केशकाल, भानुप्रतापपुर, अंतागढ़, कांकेर, मोहला-मानपुर, खैरागढ़, खुज्जी, पंडरिया, कवर्धा, राजनांदगांव, डोंगरगढ़ और डोगरगांव शामिल है।

कांग्रेस ने 90 विधानसभा सीटो में से भूपेश कैबिनेट के सभी मंत्री, विधानसभा अध्यक्ष डा. चरण दास महंत, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद दीपक बैज समेत 30 सीटों के लिए उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है। कांग्रेस ने प्रदेश कांग्रेस की पहली सूची में 30 प्रत्याशियों में से 30 प्रतिशत अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) पर दांव खेला है।

13 सामान्य सीटों में से नौ पर ओबीसी के उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है। इनमें तीन साहू समाज से हैं। साथ ही 14 अनुसूचित जनजाति (एसटी) और तीन अनुसूचित जाति (एससी) के लिए आरक्षित सीटों पर उम्मीद्वार तय हुए हैं। चार महिलाओं को भी मौका मिला है। इनमें मंत्री अनिला भेड़िया, खैरागढ़ की विधायक यशोदा वर्मा, हर्षिता स्वामी बघेल और भानुप्रतापपुर की विधायक सावित्री मंडावी को जगह दी गई है।

IMG 20240420 WA0009
CG : दीवाली में 2 घंटे ही फोड़ सकेंगे पटाखे