भरतपुर में सहकारी समिति से 213 क्विंटल धान जब्त, खाद्य अधिकारी ने मारा छापा

144
भरतपुर में सहकारी समिति से 213 क्विंटल धान जब्त, खाद्य अधिकारी ने मारा छापा
भरतपुर में सहकारी समिति से 213 क्विंटल धान जब्त, खाद्य अधिकारी ने मारा छापा
kabaadi chacha

मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले से एक खबर सामने आई है यह बरबसपुर सहकारी समिति में अवैध रूप से भंडारित 213 क्विंटल धान को प्रशानिक अ मले ने जब्त किया है। सहकारी समिति में अवैध रूप से धान का भंडारण किए जाने की शिकायत कलेक्टर से की गई थी। कलेक्टर के निर्देश पर खाद्य अधिकारी संजय ठाकुर के दल ने समिति में छापा मारकर उक्त जब्ती की कार्रवाई की है। बता दे की एमसीबी कलेक्टर नरेंद्र कुमार दुग्गा को सहकारी समिति बरबसपुर में धान का संग्रहण किए जाने की जानकारी मिली थी, जबकि बरबसपुर समिति में अब तक धान खरीदी की शुरूआत नहीं हो पाई है। कलेक्टर के निर्देश पर जिला खाद्य अधिकारी एमसीबी संजय ठाकुर, डीएमओ विनीता चौरासे, सहायक पंजीयक श्री पैकरा, नोडल अधिकारी आंनद सिंह, नायब तहसीलदार कांत पांडेय के दल ने समिति में पहुंचकर जांच की।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

प्रशासनिक अमले को समिति में 213 क्विंटल धान भंडारित मिला। पूछताछ में पता चला कि उक्त धान समिति प्रबंधक चन्द्र प्रकाश साहू का है। उनके घर में फर्श का काम चल रहा है। इस कारण उन्होंने अपना धान समिति में रखवा दिया था। इसके लिए उन्होंने अधिकारियों से अनुमति भी नहीं ली थी। इस कारण धान को फिलहाल जब्त किया गया है।

IMG 20240420 WA0009
हाईवे पर स्लीपर बस में लगी अचानक भीषण आग, कई घंटों तक लगी गाड़ियों की लम्बी जाम...देखें विडियो