पूर्व सीएम भूपेश बघेल को मिला हाई कोर्ट से नोटिस , आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में नोटिस जारी

387

रायपुर |  पाटन सीट से निर्वाचित विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को हाई कोर्ट की एकल पीठ ने नोटिस जारी किया है. विधानसभा चुनाव में आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में विजय बघेल की याचिक पर सुनवाई हुई. इस दौरान यह नोटिस जारी किया गया.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दरअसल विजय बघेल ने आरोप लगाया है कि पाटन विधानसभा सीट में आचार संहिता का उल्लंघन किया गया है. भाजपा का आरोप है कि चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद पाटन विधानसभा सीट में कांग्रेस उम्मीदवार के लिए रैली का आयोजन किया गया था. इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की गई थी. इस संबंध में रोड शो कार्यक्रम की एक सीडी गई है.

याचिका में भाजपा उम्मीदवार का कहना है कि 16 नवंबर 2030 को पाटन विधानसभा में चुनाव प्रचार किया गया था. जबकि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे फीस के लिए 15 नवंबर की शाम को प्रचार अभियान खत्म हो गया था पाटन विधानसभा में भी दूसरे फेस में मतदान हुआ था.

IMG 20240420 WA0009
50 रूपये के विवाद को लेकर जानलेवा हमला करने वाले वर्ष 2021 से लगातार फरार चल रहे 2 आरोपी गिरफ्तार