छत्तीसगढ़ भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व प्रदेश मंत्री सैय्यद रज़ा ने प्रदेशवासियों को दी स्वतंत्रता दिवस की बधाई

रायपुर। स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर, भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा, छत्तीसगढ़ के पूर्व प्रदेश मंत्री श्री सैय्यद रज़ा ने समस्त प्रदेशवासियों और देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

श्री रज़ा ने कहा,यह ऐतिहासिक दिन हमें उन अनगिनत स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के अदम्य साहस, त्याग और बलिदान का स्मरण कराता है, जिन्होंने भारत को ब्रिटिश हुकूमत से मुक्त कराने के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। हमें उनके सपनों का भारत बनाने के लिए एकजुट होकर काम करना होगा।

उन्होंने आगे कहा कि आज भारत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में ‘अमृत काल’ से गुजर रहा है और ‘विकसित भारत’ के संकल्प को साकार करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। यह हम सभी का कर्तव्य है कि हम देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता को बनाए रखें और आपसी भाईचारे एवं सद्भाव को मजबूत करें।

श्री रज़ा ने प्रदेश की जनता, विशेषकर युवाओं से आह्वान किया कि वे देश के गौरवशाली इतिहास से प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं। उन्होंने सभी के लिए सुख, शांति और समृद्धि की कामना की।

 

vicky Silas

विक्की साइलस – संपादक, छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम विक्की साइलस पिछले 12 वर्षों से मीडिया क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने करीब 10 साल तक छत्तीसगढ़ के एक प्रमुख सांध्य दैनिक अखबार में पत्रकार के रूप में कार्य किया है। वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम के संपादक हैं। वे सरल, तथ्य आधारित और जिम्मेदार पत्रकारिता में विश्वास रखते हैं। उनकी नेतृत्व में “छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम” आम लोगों की आवाज़ को प्राथमिकता देने वाला भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है।

Related Articles