चौथी रेल लाइन का काम: 15 सितंबर तक दर्जनों ट्रेनें प्रभावित, कई रद्द, देखें पूरी लिस्ट

रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) के सबसे व्यस्त बिलासपुर-झारसुगुड़ा रेल खंड पर यात्रा करने वाले यात्रियों को आने वाले दिनों में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। रेलवे ने रायगढ़ स्टेशन को चौथी लाइन से जोड़ने के लिए 31 अगस्त से 15 सितंबर 2025 तक नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य करने का फैसला किया है। इस काम के चलते दर्जनों ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा, जिनमें कई प्रमुख एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, कुछ का मार्ग बदला गया है और कुछ को बीच रास्ते में ही समाप्त कर दिया जाएगा।

 

ये भी पढ़ें –रायपुर के MG शोरूम में बड़ा हादसा: कार समेत गिरी लिफ्ट, नीचे दबा कर्मचारी ICU में भर्ती

यह कार्य 206 किलोमीटर लंबी बिलासपुर-झारसुगुड़ा चौथी रेल लाइन परियोजना का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य उत्तर और दक्षिण भारत को जोड़ने वाले इस व्यस्त मार्ग पर ट्रेनों के परिचालन को सुगम बनाना है। इस परियोजना का 150 किलोमीटर से अधिक का काम पहले ही पूरा हो चुका है। रायगढ़ में हो रहे इस कार्य से भविष्य में ट्रेनों की आवाजाही तेज और सुचारू हो सकेगी।

रेलवे ने यात्रियों को होने वाली असुविधा को कम से कम रखने का प्रयास किया है, लेकिन कार्य की महत्ता को देखते हुए ट्रेनों का प्रभावित होना तय है। प्रभावित होने वाली ट्रेनों की सूची इस प्रकार है:

रद्द होने वाली प्रमुख एक्सप्रेस ट्रेनें:

18113/18114 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस (30 अगस्त – 3 सितंबर)

18109/18110 टाटानगर–इतवारी एक्सप्रेस (3 सितंबर)

20822/20821 सांतरागाछी–पुणे एक्सप्रेस (30 अगस्त, 1 सितंबर)

22512/22511 कामाख्या–कुर्ला एक्सप्रेस (31 अगस्त, 2 सितंबर)

22846/22845 हटिया–पुणे एक्सप्रेस (29, 31 अगस्त, 1, 3 सितंबर)

20813/20814 पूरी–जोधपुर एक्सप्रेस (27, 30 अगस्त)

20971/20972 उदयपुर–शालीमार एक्सप्रेस (30, 31 अगस्त)

13425/13426 मालदा–सूरत एक्सप्रेस (30 अगस्त, 1 सितंबर)

12905/12906 पोरबंदर–शालीमार एक्सप्रेस (27–30 अगस्त)

17321/17322 वास्को-द-गामा–जसीडीह एक्सप्रेस (29 अगस्त, 1 सितंबर)

22843/22844 बिलासपुर–पटना एक्सप्रेस (29, 31 अगस्त)

12262/12261 हावड़ा–मुंबई एक्सप्रेस (2–3 सितंबर)

12101/12102 कुर्ला–शालीमार एक्सप्रेस (29, 31 अगस्त)

रद्द होने वाली पैसेंजर गाड़ियां:

68735/68737 रायगढ़–बिलासपुर मेमू (31 अगस्त – 15 सितंबर)

68736/68738 बिलासपुर–रायगढ़ मेमू (30 अगस्त – 15 सितंबर)

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें:

12222/12221 हावड़ा–पुणे दुरंतो एक्सप्रेस

12262/12261 हावड़ा–मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस

12101/12102 कुर्ला–शालीमार एक्सप्रेस

नया मार्ग: रायपुर, लाखोली, टिटलागढ़, झारसुगुड़ा

बीच रास्ते में समाप्त होने वाली गाड़ियां:

68861/68862 गोंदिया–झारसुगुड़ा पैसेंजर बिलासपुर में समाप्त होगी। (31 अगस्त – 15 सितंबर)

12410 निज़ामुद्दीन–रायगढ़ गोंडवाना एक्सप्रेस बिलासपुर में समाप्त होगी। (30 अगस्त – 13 सितंबर)

12409 रायगढ़–निज़ामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस बिलासपुर से ही शुरू होगी। (1 – 15 सितंबर)

12070/12069 गोंदिया–रायगढ़ जनशताब्दी एक्सप्रेस का भी परिचालन प्रभावित रहेगा।

 

Advertisement

Related Articles