Gariyaband Crime News : मेला मड़ाई के आड़ में चल रहा था खुडखुड़िया जुआ, पुलिस ने मारा छापा, एक गिरफ्तार


Gariyaband Crime News : छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम। गरियाबंद। गरियाबंद जिले के ग्राम खैरमाल में मेला मड़ाई के बहाने अवैध रूप से खुडखुड़िया जुआ खेले जाने की सूचना मिलने पर थाना अमलीपदर पुलिस ने दबिश देकर एक व्यक्ति को हिरासत में लिया।
ये भी पढ़ें –Gariaband Crime News : युवती को बदनाम करने की नियत से इंस्टाग्राम पर अश्लील वीडियो शेयर करने वाला आरोपी गिरफ्तार
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशानुसार थाना क्षेत्र में अवैध शराब, गांजा, जुआ और सट्टा पर रोक लगाने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही थी। इसी दौरान 26 मार्च 2025 को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम खैरमाल में मेला मड़ाई के दौरान मड़ाई मैदान के बाहर खुडखुड़िया जुआ खेला जा रहा है।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अमलीपदर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घेराबंदी कर रेड कार्रवाई की। पुलिस को देखते ही जुआरी भाग निकले, लेकिन एक व्यक्ति को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार आरोपी और जब्त सामग्री
गिरफ्तार आरोपी की पहचान भुपेंद्र आडिल (32 वर्ष) निवासी मटिया, थाना देवभोग, जिला गरियाबंद के रूप में हुई है। मौके से पुलिस ने छप्पा लगा हुआ प्लास्टिक की पन्नी, छः नग फाइबर के पासे, एक बांस की टोकरी और चटाई नगदी ₹1120 बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 6(क) द्युत अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर हिरासत में लिया है।
गरियाबंद पुलिस की अपील
पुलिस ने नागरिकों से जुआ, सट्टा और खुडखुड़िया जैसी सामाजिक बुराइयों से दूर रहने की अपील की है। ये बुरी आदतें आर्थिक और मानसिक क्षति पहुंचाने के साथ ही परिवार की सुख-शांति भी छीन सकती हैं। पुलिस ने जनता से अनुरोध किया है कि यदि कहीं अवैध गतिविधियां हो रही हैं, तो तुरंत सूचना दें। गरियाबंद पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।