गहिरा मंडई में यादवी टोली ने शौर्य व पारम्परिक दोहों से बांधा शमां

53

रायपुर। कटा हुआ वृक्ष और क्षीण हुआ चॉद पुन: उदित होता है- गहिरा गुरू राजेश यादव के दोहे के साथ छत्तीसगढ़ कोसरिया अहीर यादव समाज सेवा समाज के तत्वावधान में पारम्परिक दोहों की प्रतिस्पर्धा कार्यक्रम 27 फरवरी को दोपहर 12 बजे से महादेव घाट में गहिरा मड़ई का आयोजन किया गया। मुख्य आतिथ्य में राष्ट्रीय मतदाता जागृत मंच के अध्यक्ष नंद कुमार बघेल एवं विश्वनाथ यादव , महिला प्रकोष्ट प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती फूलबासन यादव उपस्थित रहे। समाजवादी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष तनवीर अहमद, कोषाध्यक्ष सूबेदार यादव, जिलाध्यक्ष बृजेश चौ रसिया, दुर्ग जिलाध्यक्ष सगीर खान, कवर्धा जिलाध्यक्ष अघन यादव, रायपुर जिला सचिव भाई कैफे मंजूर, पूर्व सपा प्रत्याशी दुर्ग से बृजेश यादव आदि ने भी अतिथिगण के रूप में अपनी उपस्तिथि दी। मड़ई में रायपुर सहित, दुर्ग, राजनांदगांव, खैरागढ़ एवं प्रदेश भर के यादवी टोली ने अपनी शिरकत दी और सजीले पारम्परिक परिधान पहनकर दोहों का हुंकार लगाया। जिसमें प्रथम पुरस्कार 11 हजार, द्वितीय 9 हजार, तृतीय 7 हजार एवं चतुर्थ 5 हजार सहित 21 सौ रूपए की सांत्वना राशि विजेता टोली को प्रदान की गई। राकेश यादव ने बताया कि यादव जाति उत्सवधर्मी जाति है, जिसके लहू में ही नृत्य, गीत और संगीत बसते हैं इसलिए यह जाति राग-द्वेष से मुक्त जाति के रूप में भी मानी जाती है। इस अवसर पर तेजराम कृपाण, रामकुमार यादव, मेघनाथ यादव, अमरसिंह यादव, किशुन सिंह, गहिरा गुरू राजेश यादव, चन्दहास यादव, गेंदूयादव, मोहन यादव, विश्वनाथ यादव, श्रीमती फूलबासन यादव, राकेश यादव, संतोष यदु, हर्ष यादव, भीष्म यादव, नितीन यादव आदि उपस्थित थे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20240420 WA0009
ब्लाक कांग्रेस कमेटी शहर एवं ग्रामीण ने अमर शहीद भगत सिंह, राजगुरु एवं सुखदेव को शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित की