खराब सर्जिकल ब्लेड को लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क, वापस मंगाए गए उत्पाद, सभी अस्पतालों में नए बैच की होगी आपूर्ति


रायपुर। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के निर्देश तथा सीजीएमएससी के अध्यक्ष श्री दीपक म्हस्के की पहल पर स्वास्थ्य विभाग ने आम जन के हित में शिकायत मिलते ही आवश्यक कदम उठाते हुए खराब गुणवत्ता वाले सर्जिकल ब्लेड को मेडिकल कॉलेजों तथा शासकीय अस्पताओं से वापस मंगवाया है। सर्जिकल ब्लेड साइज 22 , बैच नंबर जी 409 के उत्पाद उपयोग के अयोग्य पाए गए, जिसके बाद सीजीएमएससी ने यह कार्रवाई की है।

ये भी पढ़ें – CG दर्दनाक हादसा – वन मंत्री केदार कश्यप के भतीजे की मौत, तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकराई
राज्य के विभिन्न अस्पतालों और चिकित्सा संस्थानों में वितरित इन सर्जिकल ब्लेड्स में जंग लगे होने की शिकायत विभाग को प्राप्त हुई थी। इसे ऑपरेशन थिएटर में इस्तेमाल करने से मरीनों में सेप्टिक होने का खतरा था।

इसके बाद सभी संबंधित संस्थानों को निर्देश जारी कर इस उत्पाद को उपयोग से हटाने एवं वापस करने को कहा गया है। सीजीएमएससी ने जानकारी दी है कि संबंधित फर्म पुराने बैच के सर्जिकल ब्लेड के बदले नए बैच की आपूर्ति सभी अस्पतालों में की जाएगी।
शासन द्वारा उठाया गया यह कदम जनस्वास्थ्य की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि भविष्य में ऐसी किसी भी शिकायत पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी, ताकि आम नागरिकों को सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा मिलती रहे।