होंडा ने लॉन्च की एक गजब की एडवेंचर टूरिंग बाइक, कीमत इतनी कि एक कार आ आए

151
kabaadi chacha

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (Honda Motorcycle & Scooter India) ने भारतीय बाजार में NX500 को ₹5.90 लाख एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है। इसकी कीमत ज्यादा है, क्योंकि इसको CBU यूनिट के रूप में भारत लाया जा रहा है। होंडा NX500 का मुकाबला कावासाकी वर्सेस 650, रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 और KTM 390 एडवेंचर से होगा। NX500 होंडा के लाइनअप में CB500X की जगह लेती है, जिसकी कीमत ₹5.79 लाख एक्स-शोरूम थी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

होंडा NX500 एडवेंचर टूरर की खासियत

नई होंडा NX500 एडवेंचर टूरर की बुकिंग भारत में शुरू हो गई है। ग्राहक होंडा बिग विंग डीलरशिप पर 10,000 रुपये का भुगतान करके बाइक बुक कर सकते हैं। NX500 कंपनी की मिड क्षमता वाली ADV बाइक है, जो कीमत के मामले में हाल ही में लॉन्च हुए XL750 ट्रांसलैप के नीचे अपनी जगह बनाती है।

CB500X की कमी पूरी करेगी ये बाइक

भारतीय बाजार में होंडा NX500, CB500X के बंद होने से बची हुई कमी को पूरी कर देगी। CB500X की तुलना में NX500 ज्यादा दमदार टूरिंग बाइक है। यह रैली-बाइक स्टाइल फेयरिंग, लंबी विंडस्क्रीन और बैठने की स्थिति से स्पष्ट है। बात करें तो, NX500 की सीट की ऊंचाई तो वह 830mm है।

फ्रंट और 17-इंच का रियर अलॉय व्हील

सस्पेंशन सेटअप की बात करें तो इसमें एक यूएसडी फोर्क सस्पेंशन और एक मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। बाइक में 19-इंच का फ्रंट और 17-इंच का रियर अलॉय व्हील और ब्लॉक-पैटर्न टायर है। वहीं, अगर ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसमें आगे की तरफ ट्विन डिस्क और पीछे के पहिये पर एक सिंगल डिस्क देखने को मिलता है।

26 दिसम्बर को वीर बाल दिवस पर होगा साहसी बच्चों का सम्मान

इंजन और फीचर्स

इसके इंजन पावरट्रेन की बात करें तो इस बाइक में 471cc पैरेलल-ट्विन इंजन देखने को मिलता है, जो 47bhp की पावर और 43Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। जहां तक ​​फीचर्स की बात है, तो होंडा ने बाइक में अच्छी मात्रा में किट डाली है, जिसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और नेविगेशन के साथ पांच इंच का TFT डिस्प्ले भी शामिल है।

IMG 20240420 WA0009