Raipur/ Chhattisgarh की नई सरकार विष्णुदेव साय ने प्रदेश में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की हैं। बता दे की सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने 89 आईएएस के तबादले की लिस्ट जारी की है। इनमें कई जिलों के कलेक्टर और संभागायुक्त शामिल हैं।commissioners of many districts. Raipur Collector Sarveshwar Bhure को छग निर्वाचन आयोग में सचिव के पद पर पदस्थ किया है
तो वही 2013 बैच के आईएएस गौरव कुमार सिंह को राजधानी रायपुर का नया कलेक्टर बनाया गए हैं। कल कैबिनेट की बैठक संपन्न होने के बाद देर रात जीएडी ने यह लिस्ट जारी की हैं। बता दे कि पछली बार की तरफ इस बार भी जनसम्पर्क विभाग का जिम्मा 2006 बैच के आईपीएस अफसर मयंक श्रीवास्तव को सौंपा गया हैं।IPS officer Mayank Srivastava.वही मंत्रालय में सचिवों के साथ ही 19 जिलों के कलेक्टर भी इधर से उधर हुए हैं।also moved from here to there.