बेवफा पत्नी : नींद की गोलियों से नहीं मरा तो पत्नी ने प्रेमी देवर संग पति को करंट लगाकर मार डाला


नई दिल्ली। पश्चिमी दिल्ली के उत्तम नगर इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पत्नी ने अपने प्रेमी (चचेरे देवर) के साथ मिलकर अपने ही पति की बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या को हादसा दिखाने की पूरी कोशिश की गई, लेकिन एक चैट ने उनकी पूरी साजिश का पर्दाफाश कर दिया। पुलिस ने आरोपी पत्नी सुष्मिता और उसके प्रेमी देवर राहुल देव को गिरफ्तार कर लिया है।

ये भी पढ़ें –जिम ट्रेनर ने किया आत्महत्या
साजिश का खौफनाक सच

द्वारका जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी पत्नी सुष्मिता ने पूछताछ में हैरान करने वाले खुलासे किए हैं। वारदात वाली रात उसने पहले अपने पति करण देव को खाने में नींद की 15 से ज्यादा गोलियां मिलाकर खिला दीं। जब काफी देर तक गोलियों के असर के बावजूद करण की मौत नहीं हुई, तो दोनों ने उसे करंट लगाकर मारने की योजना बनाई।
सुष्मिता एक एक्सटेंशन हैंगर से तार खींचकर अपने पति के पास लाई। उसने तार को आग से जलाकर उसकी प्लास्टिक हटाई और नंगे तारों को टेप की मदद से करण के हाथ पर अच्छी तरह चिपका दिया। इसके बाद, उसने स्विच ऑन कर तारों में करंट दौड़ा दिया। पुलिस के अनुसार, नींद की गोलियों के नशे में होने के बावजूद करण काफी देर तक करंट से तड़पता और छटपटाता रहा। जब उसकी मौत हो गई, तभी सुष्मिता ने करंट बंद किया।
एक चैट से हुआ पर्दाफाश
पश्चिमी परिक्षेत्र के संयुक्त आयुक्त जतिन नरवाल ने बताया कि दोनों आरोपियों ने हत्या को एक हादसा साबित करने की पूरी कोशिश की, लेकिन उनकी एक चैट पुलिस के हाथ लग गई, जिससे पूरी साजिश खुल गई। चैट में टेप का जिक्र आया था, जिसने पुलिस का शक गहरा दिया। जांच में सामने आया कि वारदात के समय प्रेमी राहुल वीडियो कॉल पर सुष्मिता से पल-पल की जानकारी ले रहा था और बाद में वह खुद भी मौके पर पहुंच गया था।
डेढ़ साल से चल रहा था प्रेम-प्रसंग
पूछताछ में सुष्मिता ने कबूल किया कि उसका अपने चचेरे देवर राहुल के साथ पिछले डेढ़ साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। करीब छह महीने पहले दोनों ने पति करण को अपने रास्ते से हटाने का मन बना लिया था और दो महीने पहले उन्होंने हत्या की पूरी साजिश रच ली थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की आगे की जांच कर रही है।