आईजी ने ली पुलिस अधिकारियों की क्राइम मीटिंग

194
आईजी ने ली पुलिस अधिकारियों की क्राइम मीटिंग
Uआईजी ने ली पुलिस अधिकारियों की क्राइम मीटिंग

दुर्ग। क्षेत्र में बढ़ रहे साइबर क्राइम के चलते दुर्ग पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग बद्री नारायण मीणा ने रेंज के पुलिस अधीक्षकों की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने बेहतर कानून व्यवस्था बनाए जाने पर जोर देते हुए कहा कि लंबित प्रकरणों के तत्काल निराकरण करें। शिकायतों पर विशेष ध्यान दें। महिला संबंधी अपराधों पर प्राथमिकता से विवेचना करते हुए पीड़ित पक्ष को न्याय दिलाने में पुलिस महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। वही मीटिंग के दौरान पुलिस महानिरीक्षक, दुर्ग रेंज, दुर्ग की अध्यक्षता में पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय दुर्ग में लंबित अपराधों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें रामगोपाल गर्ग, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जिला दुर्ग एवं दुर्ग जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारीगण उपस्थित हुए एवं जिला बेमेतरा तथा जिला बालोद के पुलिस अधीक्षक एवं अन्य राजपत्रित अधिकारीगण वीड़ियो कॉफेंस के माध्यम से समीक्षा बैठक में सम्मिलित हुए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इस बैठक में पुलिस महानिरीक्षक द्वारा रेंज में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान सम्पन्न होने पर ड्यूटी में तैनात अधिकारियों/कर्मचारियों को उनकी महत्वपूर्ण भूमिका के लिये बधाई देते हुये आगामी समय में बेसिक पुलिसिंग पर विशेष ध्यान देने हेतु जोर दिया गया। वर्ष का अंतिम माह अग्रसर है, अतः नगर पुलिस अधीक्षकों/एसडीओपी को अनुभाग अंतर्गत थानों में लंबित प्रकरणों की समीक्षा कर नियमानुसार प्रकरणों का निराकरण कर “जीरो” पेंडेंसी की कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया, विशेषकर संपत्ति संबंधी एवं महिला संबंधी अपराथों में त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

IMG 20240420 WA0009
सरकारी विभागों में नौकरी लगाने का झांसा देकर लाखों रूपए की ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार