भारत और इंग्लैंड हैदराबाद टेस्ट: रविंद्र जडेजा आउट थे या नहीं? सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

246

भारत और इंग्लैंड के बीच हैदराबाद में पांच मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में रवींद्र जडेजा ने पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी की और उसके बाद गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन किया। लेकिन रविंद्र जडेजा पहली पारी में शतक नहीं बना पाए। भारत के लिए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले जडेजा को विवादित तरीके से आउट दिया गया। अब इसे लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ी हुई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मैच के दूसरे दिन के खेल खत्म होने तक रविंद्र जडेजा ने 81 रन बनाकर नाबाद थे। तीसरे दिन के खेल की शुरुआत में रविंद्र जडेजा सावधानी से खेल रहे थे, लेकिन फिर अंपायर के विवादास्पद फैसले की वजह से उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा। इसके साथ ही जडेजा टेस्ट करियर में अपना चौथा शतक लगाने से चूक गए।

सोशल मीडिया पर बना चर्चा का विषय

दरअसल, रविंद्र जडेजा के खिलाफ जो रूट की गेंद पर एलबीडबल्यू की अपील हुई। मैदानी अंपायर के आउट होने के बाद जडेजा ने तुरंत DRS लिया। रिप्ले में गेंद एक ही समय पर बैट और पैड पर लगती दिख रही थी। थर्ड अंपायर ने कई बार रिप्ले देखा लेकिन साफ नहीं हो रहा था कि गेंद पहले बैट पर लगी है या पहले पैड पर। अंपायर ने इसे पहले पैड माना क्योंकि मैदानी अंपायर ने पैड माना था। इस वजह से रविंद्र जडेजा पवेलियन लौटना पड़ा। इसे लेकर अब फैंस सोशल मीडिया पर कई प्रकार की प्रतिक्रिया पोस्ट कर रहे हैं। यह चर्चा का विषय बना हुआ है।

IMG 20240420 WA0009
विराट ने बनाया एकदिवसीय क्रिकेट में शतकों का अर्धशतक