टी-20 सीरीज के तीसरे मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को 106 रनों से हराया

192
भारत ने सीरीज 4-1 के अंतर से की जीत हासिल, ऑस्ट्रेलिया को 6 रनों से चटाया धूल...
भारत ने सीरीज 4-1 के अंतर से की जीत हासिल, ऑस्ट्रेलिया को 6 रनों से चटाया धूल...
kabaadi chacha

New Delhi। Indian cricket टीम ने African cricket क्रिकेट टीम को गुरुवार रात जोहानसबर्ग में खेले गए टी-20 सीरीज के तीसरे मैच में 106 रन से हरा दिया। बता दे की इस जीत के साथ ही भारत ने 3 मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज को 1-1 की बराबरी के साथ समाप्त किया। अब दोनों टीमों के बीच रविवार (17 दिसंबर) से 3 मैचों की वनडे सीरीज शुरू होगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Batting हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 201 रन बनाए थे। भारत की ओर से कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 100 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी प्रोटियाज टीम ने 13.5 ओवर में सभी 10 विकेट खोकर 95 रन ही बना सकी और मैच हार गई। दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही। दूसरे ही ओवर में सलामी बल्लेबाज मैथ्यू ब्रीट्ज्के (4) आउट होकर चलते बने।
इसके बाद 23 के स्कोर पर टीम को रीजा हैंड्रिक्स (8) के रूप में दूसरा झटका भी लग गया। कुछ देर बाद ही हेनरिक क्लासेन (5) भी आउट हो गए। इसके बाद कप्तान एडेन मार्करम (25), डोनोवन फरेरा (12), एंडिल फेहलुकवायो (0) और केशव महाराज (1) के जल्दी आउट होने से टीम को नुकसान हुआ।

शीर्ष क्रम के लड़खड़ाने के बाद बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरे सूर्यकुमार ने टीम के लिए एक शानदार पारी खेली। उन्होंने 181.82 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 55 गेंदों में 100 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और 8 छक्के निकले। सूर्यकुमार के टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर का यह चौथा शतक रहा। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यह उनका इस प्रारूप में पहला शतक रहा।

शराब के नशे में महिला सिपाही से दुष्कर्म का प्रयास, आरोपी गिरफ्तार

IMG 20240420 WA0009