भारतीय रेलवे : यात्रा करने से पहले चेक कर लें ट्रेन स्टेटस

63
CG News : यात्रीगण ध्यान दें! 8 से 10 और 19 से 30 मई तक कई ट्रेनें रहेंगी रद्द 
CG News : यात्रीगण ध्यान दें! 8 से 10 और 19 से 30 मई तक कई ट्रेनें रहेंगी रद्द 

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने रखरखाव और परिचालन संबंधी कार्यों के तहत मंगलवार को कई ट्रेनों को रद्द और रिशीड्यूल कर दिया है। रेलवे विभाग इंफ्रास्ट्रक्चर के रखरखाव और सुरक्षा चिंताओं के लिए हर हफ्ते इंजीनियरिंग और रखरखाव का काम करता है। रद्द की गई ट्रेनों की लिस्ट में कोयम्बटूर, बनारस, भागलपुर आदि कई शहरों से चलने वाली ट्रेनें शामिल हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ट्रेन यात्रियों को ध्यान देना होगा कि IRCTC वेबसाइट के जरिए बुक किए गए टिकट आटोमेटिकली कैंसिल कर दिए जाएंगे और यूजर के अकाउंट में फंड आ जाएगा, जिन लोगों ने काउंटर से टिकट बुक किया है, उन्हें रिफंड का दावा करने के लिए रिजर्वेशन काउंटर पर जाना होगा।

 

 

03485/03486 (गोड्डा – हंसडीहा – गोड्डा)
03457 (दुमका-हंसडीहा)
03441 (हंसडीहा – भागलपुर)
03444/03443 (भागलपुर – हंसडीहा – भागलपुर)
ट्रेन नंबर 06802 कोयंबटूर-सलेम मेमू एक्सप्रेस स्पेशल कोयंबटूर जंक्शन से छूटती है
ट्रेन नंबर 06803 सलेम-कोयंबटूर मेमू एक्सप्रेस स्पेशल
ट्रेन नंबर 15104/15103 (बनारस-गोरखपुर-बनारस)
28 मार्च को आंशिक रूप से रद्द ट्रेनों की सूची
ट्रेन सेवाओं का पार्शियल कैंसलेशन/डायवर्ट/रिशीड्यूल
रिशीड्यूल ट्रेनों की लिस्ट
03455 (दुमका-गोड्डा) को दो घंटे के लिए रीशेड्यूल किया जाएगा
03482 (भागलपुर-गोड्डा) के समय में परिवर्तन किया जाएगा
03456 (गोड्डा-दुमका) को पुनर्निर्धारित किया जाएगा
18186 गोड्डा-टाटानगर एक्सप्रेस, 12349 गोड्डा-नई दिल्ली एक्सप्रेस, 18604 गोड्डा-रांची एक्सप्रेस गोड्डा से शाम 4 बजे चलेगी.
Train Cancelled Today:आज डायवर्ट की गई ट्रेनों की लिस्ट
28 मार्च, 2023 को केएसआर बेंगलुरु से चलने वाली ट्रेन नंबर 12627 केएसआर बेंगलुरु-नई दिल्ली डेली कर्नाटक सुपरफास्ट एक्सप्रेस को पुणे, लोनावाला, वसई रोड, वडोदरा, रतलाम और संत हिरदाराम नगर के रास्ते चलाया जाएगा।
28 मार्च को यशवंतपुर से रवाना होने वाली ट्रेन संख्या 12629 यशवंतपुर-हजरत निजामुद्दीन द्वि-साप्ताहिक कर्नाटक संपर्क क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस को पुणे, लोनावाला, पनवेल, कल्याण और मनमाड स्टेशनों के रास्ते चलाया जाएगा।
ट्रेन संख्या 19038 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस अवध एक्सप्रेस को मुजफ्फरपुर जंक्शन के रास्ते चलाया जाएगा – सीतामढ़ी – रक्सौल जंक्शन – सगौली जंक्शन।
12333 हावड़ा-प्रयागराज विभूति एक्सप्रेस को बनारस में समाप्त किया जाएगा।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी से पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज व नेता प्रतिपक्ष डां. चरण दास महंत ने की मुलाकात

 

12334 प्रयागराज-हावड़ा विभूति एक्सप्रेस को प्रयागराज के बजाय बनारस से चलाया जाएगा।
ट्रेन संख्या 15716 (एआईआई-केएनई) को अयोध्या कैंट-मनकापुर-गोरखपुर-छपरा के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा।
ट्रेन संख्या 19046 (छपरा-सूरत) जेसीओ को पहाड़पुर-इंदरा-मऊ-शाहगंज-जौनपुर के बजाय गाजीपुर सिटी-औरनिहार-जौनपुर के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा।
15050 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस अपने निर्धारित रूट भटनी-मऊ-इंदरा-बलिया-छपरा के बजाय भटनी-सीवान-छपरा होकर चलेगी।
ट्रेन संख्या 15050 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस को अपने निर्धारित रूट भटनी-मऊ-इंदरा-बलिया-छपरा के बजाय भटनी-सीवान-छपरा के रास्ते चलाया जाएगा।
12333 हावड़ा-प्रयागराज विभूति एक्सप्रेस को बनारस में समाप्त किया जाएगा और 12334 प्रयागराज-हावड़ा विभूति एक्सप्रेस को प्रयागराज के बजाय बनारस से चलाया जाएगा।
ट्रेन के यात्री इन स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने ट्रेन की रनिंग स्टेटस जान सकते हैं
indianrail.gov.in/mntes पर जाएं और यात्रा की तारीख चुनें।
अगला, स्क्रीन के टॉप पैनल पर असाधारण ट्रेनों का चयन करें।
रद्द ट्रेनों के ऑप्शन पर क्लिक करें।
समय, मार्ग और जरुरत के मुताबिक अन्य डिटेल के साथ ट्रेनों की पूरी लिस्ट देखने के लिए पूर्ण या आंशिक विकल्प का चयन करें।

IMG 20240420 WA0009