दिल्ली से चेन्नई की ओर जाने वाली इस एक्सप्रेस में मिली बम होने की सूचना, यात्रियों में मचा हडकंप

192
omb
omb

मुरैना। नई दिल्ली से चेन्नई की ओर जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस में बम की सूचना मिलने पर राजस्थान के धौलपुर जिले के रेलवे स्टेशन पर हड़कंप मचा गया। ट्रैन को धौलपुर रेलवे स्टेशन पर रुकवाया गया। बम मिलने की सूचना मिलते ही एडीएम सुदर्शन सिंह तोमर, सीओ सिटी सुरेश सांखला के निर्देश पर भारी स्थानीय पुलिस, रेलवे पुलिस बल और जीआरपी पुलिस रेलवे स्टेशन पहुंचा है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

चेन्नई की ओर जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस में बम की सूचना मिलने के बाद मध्यप्रदेश के मुरैना से डॉग स्कवायड एवं बम निरोधक दस्ता को बुला कर ट्रैन के प्रत्येक बोगी की सघन तलाशी ली गई। ट्रैन में बम की झूंठी सूचना देने वाले एक आरोपी युवक और उसके तीन अन्य साथियो को हिरासत में लिया हैं। करीब चार घंटे की तलाशी के बाद ट्रैन को चैन्नई के लिए रवाना किया गया। ट्रैन में सफर कर रहे यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि, बम की जैसे ही सूचना ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को मिली तो एकदम हड़कंप मच गया।

ट्रेन में छोटे-छोटे बच्चे महिलाएं यात्रा कर रहे थे और एक दम हड़कंप मच गया। उन्हें सभी को धौलपुर स्टेशन पर बोगियों से बाहर निकाला गया उसके बाद पूरी ट्रेन की बोगियों की सगन चेकिंग कराई गई। राजस्थान के धौलपुर सहित मुरैना जिले की कई अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। फिलहाल पुलिस ने 4 लोगों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है, लेकिन अभी तक कोई भी साक्ष पुलिस को नहीं मिला है।

IMG 20240420 WA0009
सेवामुक्त हुए छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह को आयोग में दी गयी भावभीनी विदाई