Jashpur Crime : अवैध संबंधों के चलते हुई युवक की हत्या, चार महीने बाद अंधे कत्ल का सनसनीखेज खुलासा


Jashpur Crime : जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक युवक की नृशंस हत्या के मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। करीब चार महीने तक चली लंबी और जटिल जांच के बाद इस हत्याकांड में शामिल सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह हत्या अवैध प्रेम संबंधों के कारण की गई थी और मृतक के शव को ठिकाने लगाने के लिए आरोपियों ने बेहद क्रूर और योजनाबद्ध तरीका अपनाया था।
ये भी पढ़ें –Illegal bullet silencers : छपरी स्टाइल अब नहीं “धमाके नहीं, नियम चलेंगे”,अवैध बुलेट साइलेंसरों पर चला बुलडोजर
यह मामला कांसाबेल थाना क्षेत्र का है, जहां अनिरुद्ध दास नामक युवक की हत्या कर दी गई थी। अनिरुद्ध, जो सरगुजा जिले के लिचिरमा गांव का निवासी था, 20 नवंबर 2024 को रघुनाथपुर जाने की बात कहकर घर से निकला था, लेकिन वह कभी लौटकर नहीं आया। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी दर्ज करवाई, लेकिन महीनों तक उसका कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस ने हार नहीं मानी और गहन जांच जारी रखी।
जांच के दौरान कांसाबेल क्षेत्र के बेलटोली और अंबाकछार के जंगलों में कुछ मानव हड्डियों के अवशेष मिले। इन अवशेषों के आधार पर पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाया और इस रहस्यमय हत्या की परतें खुलती गईं। अनिरुद्ध की हत्या उसके और एक महिला के बीच अवैध संबंधों के चलते की गई थी, जो मुख्य आरोपी श्याम पैंकरा के परिवार की सदस्य थी। यह प्रेम संबंध आरोपी को नागवार गुजरा और उसने अपने साथियों के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची।
घटना की रात अनिरुद्ध अपनी प्रेमिका से मिलने कांसाबेल के मुडाटोली गांव आया था। उसी दौरान श्याम पैंकरा और उसके साथी प्रदीप उर्फ पीलू, कुंदन पैंकरा, गोलू राज ने अनिरुद्ध को पकड़ लिया। पहले गांववालों के सामने उसे पंप चोर बताकर बदनाम किया गया, फिर उसे एक सुनसान स्थान पर ले जाकर लाठी, डंडों और पत्थरों से पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। हत्या के बाद आरोपियों ने कुल्हाड़ी से उसका सिर धड़ से अलग कर दिया और शव को ठिकाने लगाने की प्रक्रिया शुरू की।
धड़ को जंगल में जलाने की कोशिश की गई, लेकिन जब हड्डियां नहीं जलीं तो उसे अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया गया। बाद में श्याम पैंकरा ने मृतक के चप्पल और हड्डियों को बोरों में भरकर अपने घर की बाड़ी में जलाने का प्रयास किया। इसके बाद बची हुई हड्डियों को नाले में बहाया और सिर को बेलाघाट के जंगल में पहाड़ी से नीचे फेंक दिया।
पुलिस ने इस मामले में स्कॉर्पियो वाहन, कुल्हाड़ी, फावड़ा, रस्सी, तिरपाल और मृतक के जले हुए जूते जैसे कई अहम सबूत जुटाए हैं। एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि पांचों आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है और मृतक का डीएनए परीक्षण भी कराया जा रहा है। सरगुजा पुलिस महानिरीक्षक ने इस जटिल और चुनौतीपूर्ण केस को सुलझाने वाली पुलिस टीम को नकद पुरस्कार से सम्मानित किया है।