जय व्यापार पैनल की टीम का आज कपड़ा मार्केट पंडरी एवं मेडिकल काम्पलेक्स का दौरा , व्यापारियों ने कहा इस बार जय-व्यापार, जय-व्यापार – अमर पारवानी

56

रायपुर। जय व्यापार पैनल के मुख्य चुनाव संचालक नरेन्द्र दुग्गड़, चुनाव संचालक, गारगी शंकर मिश्रा, चुनाव सह संचालक जितेन्द्र दोशी, चुनाव सह संचालक मगेलाल मालू, छ.ग. चेम्बर आॅफ काॅमर्स एण्ड़ इंडस्ट्रीज के उपाध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी, दीपक बल्लेवार, विजय शर्मा चुनाव सह संचालक विक्रम सिंहदेव एवं परमानन्द जैन ने बताया कि छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज चुनाव 2021 के प्रचार अभियान के तहत आज जय व्यापार पैनल की टीम कपड़ा मार्केट पंडरी एवं मेडिकल काम्पलेक्स पहुंची। जहां पैनल से प्रदेश अध्यक्ष प्रत्याशी अमर पारवानी, रायपुर से प्रदेश उपाध्यक्ष एवं मंत्री प्रत्याशी सहित टीम के सदस्यों ने स्थानीय व्यापारियों से भेंट करते हुए चुनाव में उनका समर्थन मांगा। इस दौरान अमर पारवानी ने सभी व्यापारियों से जय व्यापार पैनल की आगामी कार्ययोजना की जानकारी साझा की और उनकी समस्याओं का भी जाना। अमर पारवानी, विक्रम सिंह देव, राम मंधान सुरिन्द्रर सिंह, राकेश ओचवानी, वासु माखीजा, रजत सिंह छाबडा एवं उनकी टीम को अपने बीच पाकर स्थानीय व्यापारियों में भी जोरदार उत्साह दिखा। सभी ने स्वस्फूर्त होकर जय व्यापार पैनल को अपना समर्थन देने का ऐलान किया।
जय व्यापार पैनल के प्रदेश चुनाव संचालक नरेंद्र दुग्गड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि जय व्यापार पैनल के प्रत्याशियों द्वारा व्यापारी हित में किये गये कार्यों से प्रदेश के व्यापारियों में अच्छा उत्साह है। सभी व्यापारी जय व्यापार पैनल को खुलकर अपना समर्थन दे रहे हैं। इस बार प्रदेश के व्यापारियों में एक नई भावना जागृत हुई है जिसके तहत सभी परिवर्तन की मांग कर रहे हैं और एक सशक्त नेतृत्व के हाथों चेम्बर की बागडोर सौंपना चाहते हैं। श्री दुग्गड़ ने बताया कि अमर पारवानी ने अपने चेम्बर अध्यक्षीय कार्यकाल के दौरान डुमरतरई में व्यवस्थापन कराया था जिसके कारण आज व्यापारियों को एक सर्वसुविधायुक्त स्थान मिल चुका है। स्वयं व्यापारी इस कार्य की सराहना करते हैं। उन्होंने बताया कि चुनाव के नजदीक आते हमारी जीत सुनिश्चित दिख रही है, प्रदेश के व्यापारियों का अभूतपूर्व समर्थन हमारे साथ हैप्रदेश अध्यक्ष प्रत्याशी अमर पारवानी ने कहा कि प्रदेश के सभी व्यापारी अब परिवर्तन चाहते हैं। व्यापारी अब ये चाहते हैं कि चेम्बर की कमान ऐसे प्रत्याशी के हाथों में हो जो उनके हित के लिए संघर्ष करे और उनकी बात सुने। श्री पारवानी ने कहा कि हमने व्यापारी हित से बढ़कर कभी कुछ भी नहीं माना। हमारे लिए प्रदेश के लिए 6 लाख व्यापारी साथी हमारे अपने हैं जिनके हित के लिए प्रयास करना हमारा परम कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि प्रदेश के सभी व्यापारियों ने हमारी टीम के द्वारा किये गये कार्यों को सराहते हुए हमें अपना समर्थन दिया है। आप सभी का समर्थन ही हमारी असली ताकत है और हमें विश्वास है कि इस ताकत के बलबूते हम यह चुनाव निश्चित रूप से जीत रहे हैं। इस दौरान प्रदेश कोषाध्यक्ष प्रत्याशी उत्तम गोलछा ने सभी व्यापारी से चुनाव में मतदान अवश्य करने की अपील की। प्रत्याशीद्वय ने कहा कि हम चुनाव में अपने द्वारा आपके हित के लिए कार्यों को लेकर आप सभी के बीच हैं। अब आप सभी को यह सुनिश्चित करना होगा कि आप सही का चुनाव करें और उसे चेम्बर की कमान सौंपे क्योंकि यह चुनाव चेम्बर का नहीं बल्कि प्रदेश के सभी व्यापारी साथियों के नेतृत्व का है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मेडिकल काम्पलेक्स से विनय कृपलानी, श्याम चांडक ,प्रतीक तुलसियान आशीष कुमार ,नितेश जैन उज्जवल जैन ,वैभव श्रीवास्तव संजय रावत ,राज किशोर नथानी, रामविलास गुप्ता ,जगदीश पटेल ,नीरज चैधरी ,ओम प्रकाश साहू ,संतोष लूकंड़, रितेश मालू एवं व्यापारीगण कपड़ा मार्केट पंडरी से कमल चैधरी, मूलचंद खत्री, रधुवीर सिंह, बलवीर सिंह छाबड़ा, पूनम बरड़िया, शेखर बंका, मनोज इसवानी, विजय मंगवानी, राजेश माखीजा अनिल तुनयानी, विमल तनवानी, संजय अरमानी, अमर झामबिया, दिनेश बालानी, नितिन मोटवानी, महेन्द्र कुकरेजा, अनिल आर्या, अनूप वाधवानी ,विक्की रतनानी एवं व्यापारीगण आदि।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20240420 WA0009
OTT Platforms Ban : ओटीटी प्लेटफार्मों पर अश्लील सामग्री के खिलाफ कार्रवाई, OTT platforms की 19 वेबसाइटों, 10 ऐप्स, 57 सोशल मीडिया हैंडल की सामग्री पर राष्ट्रव्यापी रोक