मध्यम वर्गीय लोगों पर सरकार की एक और मार – कन्हैया


रायपुर । मध्यवर्गीय नागरिक संगठन के प्रदेश संयोजक कन्हैया अग्रवाल ने बिजली बिल हाथ योजना में किए गए परिवर्तन को निम्न मध्यम वर्गीय और मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए सरकार की करारी चोट बताते हुए कहा कि भाजपा की सरकार बनाने में सबसे बड़ी भूमिका निभाने वाले मध्यवर्गीय और निम्न मध्यम वर्गीय परिवारों को बड़ा झटका दिया गया है ।
उन्होंने कहा कि सीधे तौर पर 14 लाख मध्यम वर्गीय परिवारों को बिजली बिल हाफ योजना से बाहर किया गया है । सरकार के झटके का शिकार निम्न वर्गीय तबका भी होगा जो 100 यूनिट से एक यूनिट अधिक जलने पर 100 यूनिट में मिलने वाली छूट से वंचित होगा । यह केवल 14 लाख लोगों को सरकार ने झटका नहीं दिया है बल्कि 14 लाख परिवारों के साथ-साथ भविष्य में 15 लाख और परिवार भी झटके का शिकार होंगे । विधानसभा चुनाव के दौरान दी गई मोदी की गारंटीयों पर सरकार काम नहीं कर पा रही है । 500 रुपए में सिलेंडर का वादा 18 महीने बाद भी पूरा नहीं हुआ है लेकिन कांग्रेस की सरकार द्वारा प्रदेश के प्रत्येक परिवार को 400 यूनिट तक दी जा रही 50% की छूट को समाप्त कर तगड़ा झटका दिया है। उन्होंने कहा कि इसका बदला मध्यमवर्गीय और निम्न मध्यम वर्गीय परिवार के लोग जरूर लेंगे । सरकार को अपने निर्णय पर पुनर्विचार करना चाहिए और कांग्रेस की सरकार के द्वारा जारी बिजली बिल हाफ की योजना को यथावत रखना चाहिए ।


