CG ट्रिपल मर्डर ब्रेकिंग : धमतरी में रायपुर के 3 युवकों की हत्या

रायपुर। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में सोमवार की देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां चाकूबाजी की एक वारदात ने तीन युवकों की जान ले ली। अर्जुनी थाना क्षेत्र स्थित एक ढाबे पर हुए मामूली विवाद में रायपुर के तीन युवकों की चाकू से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। इस तिहरे हत्याकांड से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

ये भी पढ़ें – रायपुर में पिज्जा डिलिवरी ब्वॉय की हत्या की घटना को अंजाम देेने वाला आरोपी गिरफ्तार

क्या है पूरा मामला?

मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरी घटना अर्जुनी थाना क्षेत्र के मथुरा मोड़ स्थित अन्नपूर्णा ढाबा की है। सोमवार देर रात ढाबे में कुछ लोगों के बीच पहले से ही किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। इसी दौरान रायपुर के तीनों युवक वहां पहुंचे और उस विवाद में शामिल हो गए।

देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दूसरे पक्ष के लोगों ने तीनों युवकों पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमला इतना घातक था कि तीनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही अर्जुनी थाना पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। मृतकों की पहचान रायपुर के सुमित नगर, नहर पारा निवासी नितिन तांडी, सुरेश टांडी और आलोक सिंह के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि तीनों पेशे से पेटी कॉन्ट्रैक्टर थे और किसी काम के सिलसिले में धमतरी आए हुए थे।

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जांच शुरू की और आरोपियों की तलाश में जुट गई। कुछ ही घंटों की मशक्कत के बाद पुलिस ने मामले में 8 संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनसे कड़ी पूछताछ की जा रही है।

बढ़ती चाकूबाजी की घटनाएं बनीं चिंता का सबब

गौरतलब है कि प्रदेश के साथ-साथ धमतरी जिले में भी पिछले कुछ समय से चाकूबाजी की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। इन वारदातों के चलते कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि कई गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इस ताजा घटना ने एक बार फिर कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से हत्या के पीछे की असल वजह जानने की कोशिश कर रही है। एक साथ तीन हत्याओं से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

Advertisement

Related Articles