Kasdol News : कसडोल में किया गया जंवारा विसर्जन, विगत 15 वर्षों से जारी है परंपरा

चंदन जायसवाल – संवाददाता, कसडोल
Kasdol News : कसडोल। शीतला माता मंदिर सांग बाना जंवारा उत्सव समिति इंदिरा कालोनी कसडोल द्वारा विस्थापित जंवारा का नवरात्रि के नवम दिन रामनवमी को बड़े धूमधाम से विसर्जन किया गया।
ये भी पढ़ें –Raipur Local News : श्री शिवम शोरूम चोरी में खुलासा, कर्मचारी सहित चार आरोपी गिरफ्तार
कसडोल नगर के वार्ड क्रमांक 3 स्थित शीतला माता मंदिर में विगत 15 वर्षों से अश्विन एवं चैत्र नवरात्र में आस्था की ज्योत प्रज्वलित किये जाने के साथ ही साथ जंवारा बोया जाता है उसी परंपरा को निरंतर निभाते हुए इस वर्ष भी चैत्र नवरात्र के पावन अवसर पर स्थानीय शीतला मंदिर में जंवारा बोया गया था जिसे पूरे विधि विधान के तहत रामनवमी को शीतला माता मंदिर सांग बाना जंवारा उत्सव समिति इंदिरा कालोनी के सदस्यों द्वारा नगरवासियों के सहयोग से स्थानीय गतवा तालाब में विसर्जित किया गया।
विसर्जन यात्रा के दौरान शीतला माता मंदिर सांग बाना जंवारा उत्सव समिति के सभी सदस्यों द्वारा सांग धारण करते हुए कतारबद्ध हो प्रदर्शन किया करते हुए अपनी यात्रा पूर्ण किया गया तत्पश्चात तालाब में विसर्जन का कार्य सम्पन्न किया गया।
देखें विडियो – भाभी का अवैध संबंध, देवर ने प्रेमी को उतारा मौत के घाट, देखें चौंकाने वाले खुलासे का विडियो
विसर्जन कार्यक्रम में शीतला माता मंदिर प्रमुख सुरेश जायसवाल, कन्हैय्या जायसवाल, प्रशांत जायसवाल चंदन जायसवाल, राजू जायसवाल, विमल अजय,नेमेश,शनि, टुकटुक सहित सैकड़ों महिला पुरुष श्रद्धालु जन उपस्थित रहे।