Kasdol News : पीएमश्री स्कूल कसडोल में सरस्वती साइकिल योजना के तहत साइकिल वितरण किया गया

कसडोल। चंदन जायसवाल – संवाददाता : नगर पंचायत कसडोल में संचालित पीएमश्री स्कूल में सरस्वती योजना के तहत साइकिल वितरण हिंदी एवं अंग्रेजी माध्यम के छात्राओं को किया गया। इस शुभ अवसर पर नगर पंचायत कसडोल के अध्यक्ष नागेश्वर साहू, भाजपा मंडल अध्यक्ष एवं नगर पंचायत उपाध्यक्ष डॉ सुदीप दास मानिकपुरी,शाला विकास समिति के अध्यक्ष गणेशशंकर साहू , समिति के सदस्य अभिजीत श्रीवास,बसंत श्रीवास विधायक प्रतिनिधि ,पार्षद रामा धीवर,युवा मोर्चा महामंत्री हरिकांत साहू, पालक गण एवं नगर पंचायत के सदस्यगण उपस्थित हुए।

सभी सदस्यों ने साइकिल वितरण योजना के तहत साइकिल प्राप्त करने वाली सभी छात्राओं को शुभकामनाएं दी। और साथ सभी अतिथि द्वारा छात्र छात्राओं को बैच लगाकर उनकी जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दी और निरंतर पढ़ाई करने को कहा। आपको बता दें कि छग शासन ने छात्राओं को स्कूल आने जाने हेतु महत्वपूर्ण सरस्वती साइकिल योजना की शुरुआत किया जिसमें कक्षा नवमी में अध्ययनरत सभी छात्राओं को साइकिल वितरण किया जाता है। ताकि वे स्कूल जाने से वंचित न हो और आने जाने के लिए किसी भी प्रकार असुविधा न हो। सभी स्कूली बच्चे साइकिल प्राप्त कर आनंदित हुए।

इस अवसर पर पीएमश्री स्कूल के प्राचार्य संतोष कुमार वर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया और सभी को धन्यवाद दिए। साथ ही सभी छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारे स्कूल निरंतर पढ़ाई के क्षेत्र में आगे बढ़ते जा रहे हैं यहां लगातार दो वर्षों से राज्य स्तर पर बोर्ड परीक्षा में टॉप दस में अपना नाम दर्ज हुआ है। तथा छग शासन की सभी योजनाएं यहां संचालित है। आप सभी शासन की सभी योजनाओं का लाभ ले। छग शासन द्वारा छात्र छात्राओं को पढ़ाई के प्रति जागरूकता लाने हेतु अनेक प्रकार की योजनाएं संचालित किया जा रहा है जैसे केन्द्रीय छात्रवृति योजना, राज्य छात्रवृति, सरस्वती साइकिल योजना, श्रमिक बच्चो के लिए छात्रवृति, राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान, टॉपर सम्मान, मध्यान भोजन की व्यवस्था , कक्षा पहली से दसवीं तक निशुल्क पुस्तक वितरण आदि। समिति के अध्यक्ष गणेश शंकर साहू द्वारा आभार ज्ञापित किया गया।

vicky Silas

विक्की साइलस – संपादक, छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम विक्की साइलस पिछले 12 वर्षों से मीडिया क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने करीब 10 साल तक छत्तीसगढ़ के एक प्रमुख सांध्य दैनिक अखबार में पत्रकार के रूप में कार्य किया है। वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम के संपादक हैं। वे सरल, तथ्य आधारित और जिम्मेदार पत्रकारिता में विश्वास रखते हैं। उनकी नेतृत्व में “छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम” आम लोगों की आवाज़ को प्राथमिकता देने वाला भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है।

Related Articles