हत्या ब्रेकिंग : मशहूर अभिनेत्री के भाई की बेरहमी से हत्या

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ पार्किंग को लेकर हुए मामूली विवाद में एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के चचेरे भाई आसिफ कुरैशी के रूप में हुई है। पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच में जुट गई है।

ये भी पढ़ें –CG बड़ी खबर : कुत्ते का जूठा भोजन परोसने के मामले में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, प्रधान पाठक व शिक्षक निलंबित, तीन शिक्षकों का रोका गया इंक्रिमेन्ट

जानकारी के अनुसार, यह घटना निजामुद्दीन के जंगपुरा भोगल बाजार लेन में देर रात हुई। आसिफ कुरैशी जब अपने घर लौटे, तो उन्होंने देखा कि पड़ोसी की स्कूटी रास्ते में खड़ी है, जिससे उन्हें अंदर जाने में दिक्कत हो रही थी। आसिफ ने पड़ोसी से स्कूटी हटाने के लिए कहा, लेकिन इसी बात पर दोनों के बीच बहस शुरू हो गई। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि हाथापाई होने लगी।

मृतक की पत्नी ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि पार्किंग को लेकर आरोपियों से उनके पति का पहले भी कई बार झगड़ा हो चुका था। उन्होंने बताया, जब मेरे पति घर आए, तो उन्होंने पड़ोसी से सिर्फ स्कूटी हटाने को कहा था। लेकिन स्कूटी हटाने के बजाय, उन्होंने मेरे पति के साथ गाली-गलौच शुरू कर दी और फिर धारदार नुकीले हथियार से उन पर हमला कर दिया।

हमले में आसिफ गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, आरोपियों से पूछताछ की जा रही है ताकि हत्या में इस्तेमाल हथियार बरामद किया जा सके और घटना के सभी पहलुओं का खुलासा हो सके। इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी और शोक का माहौल है।

Advertisement

Related Articles